Move to Jagran APP

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ OnePlus 9RT लॉन्च, 10 प्वाइंट में जानें फोन में क्या है खास

OnePlus 9RT Launch OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 08:17 AM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 08:17 AM (IST)
50MP ट्रिपल कैमरे के साथ OnePlus 9RT लॉन्च, 10 प्वाइंट में जानें फोन में क्या है खास
यह OnePlus 9RT की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 9RT स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का मेन कैमरा 50MP का होगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।

loksabha election banner

OnePlus 9RT की कीमत

OnePlus 9RT के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB की कीमत CNY 3,299 (करीब 38,600 रुपये) है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (करीब 40,900 रुपये) है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (करीब 44,400 रुपये) है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन की बिक्री 19 अक्टूबर है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन की खरीद पर करीब 1,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन्स

  • OnePlus 9RT स्मार्टफोन ड्यूल-सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आएगा। OnePlus 9RT स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Oppo के ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • OnePlus 9RT स्मार्टफोन में एक 6.62 इंच का FHD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है। फोन में Samsung E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
  • OnePlus 9RT स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 1300Hz है।
  • OnePlus 9RT स्मार्टफोन में एक octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। 
  • OnePlus 9RT स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। 
  • OnePlus 9RT में 16MP का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन ड्यूल LED फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का रियर कैमरा सेटअप में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 16MP का Sony IMX471 का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर OnePlus 9RT पर 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन 65T Warp चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा।
  • OnePlus 9RT स्मार्ट फोन का डायमेंशन 162.2x74.6x8.29mm है। जबकि वजन 198.5 ग्राम है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.