Move to Jagran APP

इस धांसू कलर वेरिएंट में आ गया OnePlus का ये प्रीमियम फोन, फीचर में कौन से हुए बदलाव

Oneplus ने हाल ही में अपने नए फोन को लॉन्च किया था जिसे वनप्लस 11 नाम दिया गया है। अब कंपनी इसका नया कलर वेरिएंट लेकर आई है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी 50MP का कैमरा और कई फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Thu, 25 May 2023 01:53 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 01:53 PM (IST)
Oneplus launched new color variant Oneplus limited edition marble odyssey

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को लॉन्च किया था। अब जल्द ही भारत में एक विशेष लीमिटेड-वर्जन मार्बल ओडिसी कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, कंपनी ने घोषणा की है। स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में वनप्लस क्लाउड लॉन्च इवेंट में कई अन्य डिवाइस के साथ जारी किया गया था।

loksabha election banner

फीचर्स की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन फिलहाल देश में दो कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम भी है।

OnePlus 11 5G की भारत में कीमत

बता दें कि OnePlus 11 5G को दो रंग विकल्पों- इटरनल ग्रीन और टाइटन ब्लैक में पेश किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही एक नया मार्बल ओडिसी कलर वेरिएंट लॉन्च करेगी। इस नए वेरिएंट की रिलीज की तारीख की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन मॉडल की कंपनी लिस्टिंग से पता चलता है कि इसके 16GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 64,999 रुपये में होगी।

वहीं स्मार्टफोन के मूल कलर ऑप्शन के 8GB + 128GB और 12GB + 256G स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये और 61,999 रुपये रखी गई है। ये मॉडल वर्तमान में वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा भागीदारों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

Oneplus 11 में 6.7-इंच क्वाड-एचडी+ (1,440x3,216 पिक्सल) 10-बिट LTPO 3.0 एमोलेड डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz तक के रिफ्रेश रेट, 1000hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 525ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ भी आता है।

OnePlus 11 5G का कैमरा

कैमरा की बात करें तो OnePlus 11 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल Sony IMX581 सेंसर, और टेलीफोटो लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX709 सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर है।

OnePlus 11 5G में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है जो हैंडसेट को 25 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा करती है। यह 5जी, 4जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, A-GPS, NFC और USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.