Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise TWS Air Buds 2 भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा 40 घंटे का प्लेबैक टाइम और कई शानदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 06:58 PM (IST)

    वियरेबल ब्रॉन्ड नॉइज ने भारत में अपनी नए इयरबड्स TWS Air Buds 2 को लॉन्च कर दिया है। ये बड्स 1799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसमे आपको एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Noise launched its new TWS Air Buds 2 in India with 40 hour playback time

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नॉइज ने अपनी TWS सीरीज़, नॉइज एयर बड्स के विस्तार करते हुए नए Noise TWS Air Buds 2 को लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड्स को ऐसा डिजाइन किया गया है, ताकि ये आपको एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस दे सकें। बता दें कि इसे एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।इसके अलावा इन इयरबड्स में एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) की सुविधा दी गई हैं। कंपनी के अनुसार Air Buds 2 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 4 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise TWS Air Buds 2 की कीमत

    Noise TWS Air Buds 2 को आप 1,799 रुपये की शानदार कीमत पर खरीद सकते हैं। ये इयरबड्स दो कलर ऑप्शन में आते हैं, जिसमें क्लियर ब्लैक और क्लियर व्हाइट कलर शामिल हैं। कस्टमर्स गुरूवार यानी 24 नवंबर से GoNoise, Amazon और Flipkart से Noise Air Buds 2 खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Old Phones: फेंकने जा रहे हैं पुराना फोन तो जरा रुकिए! बड़ा काम आ सकता है आपका ये 'खजाना'

    Noise TWS Air Buds 2 की विशेषताएं

    Noise TWS Air Buds 2 में ब्लूटूथ 5.3 है, जो वेक एंड पेयर फीचर का उपयोग करके तेज और स्थिर कनेक्शन देता है। इसमें एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) तकनीक को क्वाड माइक सेटअप के साथ जोड़ा गया है जो अवांछित सराउंड साउंड को खत्म करता है।

    Noise TWS Air Buds 2 में एक सेमी-इन-ईयर डिज़ाइन है और इसमें 13mm डायनेमिक ड्राइवर हैं। ये इयरबड्स USB टाइप-C चार्जिंग कनेक्टर के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें IPX4 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी हैं। इस स्मार्ट वियरेबल्स का वजन 3.5 ग्राम है और यह पारदर्शी कवर वाले केस में आते हैं।

    यह भी पढ़ें - 1 दिसंबर को भारत में आएगी Infinix Hot 20 series, 9000 रुपये से कम कीमत में मिलेगी 6000mAh की बैटरी