Move to Jagran APP

MWC 2019: Sony Xperia 1 समेत Xperia L3 हुए लॉन्च, पढ़ें फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स

Xperia 1 की बात करें तो यह Xperia XZ3 का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 26 Feb 2019 01:16 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 08:10 AM (IST)
MWC 2019: Sony Xperia 1 समेत Xperia L3 हुए लॉन्च, पढ़ें फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स
MWC 2019: Sony Xperia 1 समेत Xperia L3 हुए लॉन्च, पढ़ें फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony ने Xperia 10 और Xperia 10 Plus के अलावा Sony Xperia 1 समेत Xperia L3 लॉन्च किया है। Xperia 1 की बात करें तो यह Xperia XZ3 का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसमें 21:9 सिनेमावाइड डिस्प्ले और एचडीआर सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही इसमें क्रिएटर मोड भी पहले से प्री-लोडेड है। कंपनी ने इस फोन की कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। लेकिन इसकी कीमत से संबंधित कुछ रिपोर्ट्स जरुर सामने आई हैं।

loksabha election banner

Sony Xperia 1 की कीमत और उपलब्धता:

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 799 यूरो यानी करीब 74,200 रुपये हो सकती है। इसे ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां इसे ब्लैक, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Sony Xperia 1 के फीचर्स:

ड्यूल सिम यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का 4K एचडीआर OLED सिनेमावाइड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1644x3840 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला गालास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। Sony Xperia 1 में स्नैपड्रैगन ईलाइट गेमिंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसमें Exmor आरएस सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/1.6 है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 का है। वहीं, तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें एक्सपीरिया अडैप्टिव चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Sony Xperia L3 के फीचर्स:

इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है। इसे कुछ चुनिंदा मार्केट में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत मार्केट पर निर्भर करेगी। इसे ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच के एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और गूगल कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Nokia-Airtel ने मिलाया हाथ, 5G के लिए ट्रायल होगा शुरू

Flipkart Month End Mobile Fest सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8,000 रु तक का डिस्काउंट

MWC 2019 में OnePlus 5G स्मार्टफोन का दिखाया First Look, देखें कैसे दिखता है फोन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.