Move to Jagran APP

Motorola 4K LED Smart एंड्राइड टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola ने 75 इंच का 4K LED एंड्राइड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा...

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 06:26 PM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:26 PM (IST)
Motorola 4K LED Smart एंड्राइड टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Motorola 4K LED Smart एंड्राइड टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने टेलीविजन सेगमेंट के तहत भारतीय बाजार में 4K LED Smart Android TV लॉन्च किया है। इसकी कीमत Rs 1,19,999 है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ​जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले कंपनी भारत में 32-इंच HD, 43-इंच FHD, 43-inch, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच 4K टीवी बाजार में उतार चुकी है। वहीं अब इस लिस्ट में 75-इंच का LED Smart एंड्राइड टीवी भी शामिल हो गया है। 

loksabha election banner

Motorola Smart TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 75 इंच का 4K IPS LED डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है और इसमें 178-डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। वहीं 60Hz रिफ्रेश रेट और 450 nits ब्राइटनेस मौजूद है। यह टीवी Dolby Vision + HDR 10 तकनीक को सपोर्ट करता है। जो कि बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। 

Motorola Smart TV के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 1.0GHz के साथ Quad-Core Cortex A53 CPU और Mali450 Quad-Core GPU दिया गया है। वहीं 2.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कंपनी का यह नया टीवी Android 9 Pie ओएस पर आधारित है। इसमें यूजर्स को Google Assistant और Play Store की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा टीवी में प्री-इंस्टॉल ऐप्स जैसे कि Hotstar, Amazon Prime Video, Netflix और अन्य Google apps शामिल हैं।

Motorola के नए टीवी में 30W box स्पीकर दिया गया है जो कि शानदार साउंड क्वालिटी के लिए DTS TruSurround, Dolby Audio और amphisoundX technology का सपोर्ट दिया गया है। टीवी के साथ बंडल के तौर पर Wireless Android TV Gamepad के साथ joystick और directional keys उपलब्ध होंगे। टीवी में बिल्ट इन Chromecast दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फोन को सीधे टीवी से कनेक्ट करके फोटो और वीडियो देख सकते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें दो यूएसबी पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, RF input, audio output, वाईफाई और RJ45 ethernet पोर्ट दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.