Move to Jagran APP

Moto E32s की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं कम कीमत में कई आकर्षक फीचर्स

मोटोरोला ने अपने नए फोन Moto E32s की सेल आज से शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके 2 मॉडल निकाले हैं जिनमें 3/32 GB और 4/64 GB वाले मॉडल आते हैं। यह फोन रिलायंस डिजिटल जियो मार्ट और फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Mon, 06 Jun 2022 01:11 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jun 2022 01:11 PM (IST)
Moto E32s की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं कम कीमत में कई आकर्षक फीचर्स
Moto E32s की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं कम कीमत में कई आकर्षक फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क । मोटोरोला ने अपने नए फोन Moto E32s की सेल आज से शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके 2 मॉडल निकाले हैं जिनमें 3/32 GB और 4/64 GB वाले मॉडल आते हैं। यह फोन रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट और फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है। इसके दोनों मॉडल 8,999 और 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो चुके हैं। हालाँकि आज इसकी सेल शुरू हो रही है जिसके कारण कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। रिलायंस डिजिटल और जियो मार्ट पर बैंक ऑफर के जरिये आपको यह 8,999 रुपये वाला फोन 8,549 रुपये में मिल सकता है। फोन मिस्टी सिल्वर और स्लेटी ग्रे के दो रंगों में उपलब्ध है।

loksabha election banner

क्या है इसके खास फीचर्स

1 रैम और मेमोरी- यह फोन 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही 1TB तक की Expandable मेमोरी का विकल्प भी मौजूद है।

2 कैमरा- फोन में 3 कैमरे लगे हुए हैं जिनमें 16MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ ही फ़्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

3 डिस्प्ले- फोन की 6.5 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले HD+ resolution के साथ मिलता है। फोन में 90HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

4 प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगा हुआ है।

5 बैटरी- कंपनी ने इस फोन में 5000 MAH की बैटरी में लगाई है। इसके साथ ही 10W का चार्जर और 15W की केबल से फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा रहा है।

6 ओएस – यह फोन Android 12 के साथ आया है। अच्छी बात यह भी है कि इसमें Ad फ्री एंड्राइड 12 का वर्जन दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी अनुसार 2 साल तक security अपडेट्स भी मिलते रहेंगे।

7 डिजाईन- पानी से बचाव के लिए इस फोन का water repellent डिजाईन तैयार किया गया है। जिसके कारण इसे IP52 की रेटिंग भी मिली है।

8 नेटवर्क - यह फोन 4G, 3G और 2G मोड पर चलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.