Move to Jagran APP

अब सस्ते स्मार्टफोन्स में भी खेल सकेंगे PUBG, MediaTek ने लॉन्च किए दो नए गेमिंग प्रोसेसर

नए प्रोसेसर को 12nm मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही प्रोससेर ARM Cortex A-53 आर्किटेक्चर पर काम करते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 03:23 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 03:44 PM (IST)
अब सस्ते स्मार्टफोन्स में भी खेल सकेंगे PUBG, MediaTek ने लॉन्च किए दो नए गेमिंग प्रोसेसर
अब सस्ते स्मार्टफोन्स में भी खेल सकेंगे PUBG, MediaTek ने लॉन्च किए दो नए गेमिंग प्रोसेसर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। MediaTek ने अपने गेमिंग सेंट्रिक G सीरीज चिपसेट प्रोसेसर में दो और नए मॉडल जोड़ लिए हैं। कंपनी ने MediaTek Helio G35 और Helio G25 चिपसेट प्रोसेसर को लॉन्च किया है। इन दोनों गेमिंग प्रोसेसर को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च हुए मिड रेंज के गेमिंग प्रोसेसर Helio G85 के बाद लॉन्च किया है। कंपनी का पिछला प्रोसेसर ऑक्टाकोर प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी और 12nm मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के साथ लॉन्च किया गया था। नए प्रोसेसर को भी 12nm मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही प्रोससेर ARM Cortex A-53 आर्किटेक्चर पर काम करते हैं।

loksabha election banner

एंट्री लेवल MediaTek Helio G25 प्रोसेसर के फीचर्स की बात करें तो ये 8x ARM Cortex A-53 CPU के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। ये PowerVR GE8320 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के इमेजिनेशन पावर से लैस है जो 650MHz फ्रिक्वेंसी तक पावर जेनरेट कर सकता है। Helio G25 1600 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

MediaTek Helio G35 चिपसेट प्रोसेसर की बात करें तो ये भी 8x ARM Cortex A-53 CPU के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है। ये PowerVR GE8320 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के इमेजिनेशन पावर से लैस है जो 680MHz फ्रिक्वेंसी तक पावर जेनरेट कर सकता है। Helio G35 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

कैमरा सपोर्ट फीचर की बात करें Helio G25 13MP + 8MP ड्यूल कैमरा को और सिंगल 21MP सिंगल कैमरा को जीरो शटर लैग के साथ सपोर्ट कर सकता है। वहीं, Helio G35 13MP + 13MP ड्यूल कैमरा और 25MP सिंगल कैमरा को जीरो शटर लैग के साथ सपोर्ट कर सकता है। दोनों ही प्रोसेसर HyperEngine टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो CPU, GPU और मेमोरी के डायनैमिक अलोकेशन को बूस्ट करता है। दोनों ही प्रोसेसर लो लेटेंसी गेमप्ले कनेक्शन और 6GB तक LPDDR4x RAM को सपोर्ट कर सकते हैं। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.