Move to Jagran APP

Lenovo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस लैपटॉप और PC किए लॉन्च

Lenovo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर वाले लैपटॉप और इंटरप्राइजेज PC लॉन्च किए हैं। ये डिवाइसेज वर्किंग प्रोफेशनल्स और वर्किंग वातावरण के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं..

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 07:51 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 07:51 AM (IST)
Lenovo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस लैपटॉप और PC किए लॉन्च
Lenovo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस लैपटॉप और PC किए लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी Lenovo ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर वाले लैपटॉप और इंटरप्राइजेज PC- ThinkPad T490, ThinkPad X390, ThinkCentre M90n-1 Nano, ThinkCentre M90n-1 Nano IoT, ThinkPad P43s, ThinkPad P1 Gen 2 लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने ड्यूल डिस्प्ले वाले मॉनिटर ThinkVision 43.3 इंच को भी शोकेस किया। यह ड्यूल डिस्प्ले मॉनिटर P44w अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा कंपनी ने ThinkSmart Hub 500 भी शोकेस किया है।

loksabha election banner

Lenovo India के इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च के मौके पर कंपनी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने कहा कि, हम Lenovo में आज के वर्कफोर्स के बारे में समझते हैं और इसी वजह से हम सिक्योर, फास्टर और इन्टूटिव डिवाइस बनाते हैं। ThinkPad ऐसे ही वर्किंग प्रोफेशनल्स के महत्वपूर्ण गोल को समय पर पूरा करता है। अग्रवाल ने आगे कहा, ThinkPad में इंडस्ट्री की लीडिंग सिक्युरिटी ThinkShield का इस्तेमाल किया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस प्राइवेसी गार्ड से लैस है। इसे खास तौर पर बिजनेस कस्टमर्स के लिए बनाया गया है।

Lenovo ने अपने ThinkShield 2.0 की भी घोषणा की है। ThinkShield 2.0 एक 360 डिग्री वाला सिक्युरिटी प्लेटफॉर्म है जो डिवाइस को लाइफटाइम के लिए सिक्योर रखता है। इसके अलावा ThinkPad लैपटॉप्स के लिए सॉफ्टवेयर फीचर भी लॉन्च किया है जो यूजर को एंड स्क्रीन सिक्युरिटी प्रोवाइड करता है। ThinkPad T490 में 8 वीं जेनरेशन का Intel Core i7 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके ग्राफिक्स को बेहतर बनाने के लिए Nvidia ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को हाई क्वालिटी का ऑडियो सिस्टम भी मिलता है।

Lenovo ThinkPad P43s की बात करे तो ये एक पोर्टेबल वर्कस्टेशन है जो 100 फीसद अडोब कलर गामेट को सपोर्ट करता है। इसमें HDR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Lenovo ThinkPad P1 में Intel Xeon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 4GB Nvidia Quadro P1000 ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिसक्रिट ग्राफिक्स को भी सपोर्ट करता है।

ThinkSmart Hub 500 की बात करें तो यह एक ऑल-इन-वन पर्पस बिल्ट डिवाइस है जिसकी मदद से एक साथ कई डिवाइस को मीटिंग्स के दौरान कनेक्ट किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.