Move to Jagran APP

Huawei Kirin 990 5G चिपसेट हुआ लॉन्च, Huawei Mate 30 सीरीज होगा पहला स्मार्टफोन

Kirin 990 5G प्रोसेसर की बात करें तो इसे TSMC 7nm प्रोसेस नोड के साथ पेश किया गया है जो EUV को यूटिलाइज करता है। इसे Qualcomm Snapdragon 855 की तरह ही 7nm डिजाइन के साथ आता है..

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 08:22 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 09:20 PM (IST)
Huawei Kirin 990 5G चिपसेट हुआ लॉन्च, Huawei Mate 30 सीरीज होगा पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 6 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक आयोजित हुए IFA 2019 में चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने पहले 5G SoC Kirin 990 प्रोसेसर को लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर को Huawei Mate 30 सीरीज में इस्तेमाल किया जाएगा। IFA 2019 में कंपनी ने इस फ्लैगशिप प्रोसेसर को दो वेरिएंट्स Kirin 990 और Kirin 990 5G में लॉन्च किया है। इन दोनों चिपसेट का डिजाइन एक जैसा ही है। हालांकि, इसके फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। Kirin 990 5G प्रोसेसर की बात करें तो इसे TSMC 7nm प्रोसेस नोड के साथ पेश किया गया है जो EUV को यूटिलाइज करता है। इसे Qualcomm Snapdragon 855 की तरह ही 7nm डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

loksabha election banner

Kirin 990 5G को 4G, 5G NSA और 5G SA तीनों ही LTE बैंड के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, Kirin 990 को केवल 4G और 5G NSA बैंड के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स कैपेबिलिटीज के साथ पेश किए गए हैं। फोटोग्राफी से लेकर नेटवर्क कनेक्टिविटी और एलिवेटेड परफॉर्मेंस के लिए ये दोनों ही प्रोसेसर परफेक्ट हैं। ये प्रोसेसर 4G स्मार्टफोन यूजर्स को भी एक बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करेंगे।

कंपनी के दावों के मुताबिक, Kirin 990 5G दुनिया का पहला 5G SoC प्रोसेसर है जिसे कॉम्पैक्ट 5G सॉल्यूशन के लिए डिजाइन किया गया है। ये पहला 5G प्रोसेसर है जो स्टैंड अलोन (SA) और नॉन स्टैंड अलोन (NSA) आर्किटेक्चर पर काम करता है। इसमें नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए फुल फ्रीक्वेंसी बैंड्स मिलते हैं। इसमें डाइवर्स नेटवर्क मोड्स के लिए कॉम्पैटिबल बनाया गया है। Kirin 990 5G में 1.25 Gbps की स्पीड से अपलिंक इंटरनेट स्पीड और 2.3 Gbps की स्पीड से इंटरनेट डाउनलिंक स्पीड मिलती है।

Kirin 990 प्रोसेसर की बात करें तो इसमें तीन लेवल का पावर इफिशियेंसी स्ट्रक्चर दी गई है। इसमें दो अल्ट्रा लार्ज कोर और दो लार्ज कोर और चार स्मॉल कोर दिए गए हैं। ये 2.86 GHz की फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है। Kirin 990 5G प्रोसेसर मल्टी टास्किंग और गेमिंग लवर्स के लिए एक बेहतर प्रोससेर हो सकता है। इसमें गेमिंग के लिए बेहतर हार्डवेयर इंटिग्रेशन की कैपेसिटी दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लॉक मैचिंग और 3D फिल्टरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस लेटेस्ट प्रोसेसर को Huawei Mate 30 सीरीज में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा। इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कंपनी Honor Vera 30 सीरीज में भी इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.