Move to Jagran APP

गेमिंग के हैं शौकीन तो हो जाएं तैयार, Samsung लाया 240Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला कर्व्‍ड गेमिंग मॉनिटर Odyssey, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Odyssey मॉनिटर्स दुनिया के पहले 1000R गेमिंग मॉनिटर्स हैं जो 1000 मिलीमीटर का कर्वेचर रेडियस है। यह इंडस्‍ट्री का पहला हाई परफॉर्मेंस 1000R कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले और आई कम्‍फर्ट सर्टिफि‍केट वाला मॉनिटर है। इसे खास गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 03:04 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 03:04 PM (IST)
गेमिंग के हैं शौकीन तो हो जाएं तैयार, Samsung लाया 240Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला कर्व्‍ड गेमिंग मॉनिटर Odyssey, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Odyssey G9 की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung ने अपने नए कर्व्‍ड Odyssey G9 और G7 गेमिंग मॉनिटर्स की नई रेंज को भारत में पेश की है। इन मॉनिटर की कीमत 49,000 रुपए से लेकर 1,99,000 रुपए के बीच है। Samsung का Odyssey G9-49 इंच और G7 32 इंच और 27 इंच मॉडल भारत में 25 नवंबर यानी आज से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक स्‍पेशल गिफ्ट ऑफर्स के साथ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। 

loksabha election banner

क्या होगा खास 

Odyssey मॉनिटर्स दुनिया के पहले 1000R गेमिंग मॉनिटर्स हैं, जो 1,000 मिलीमीटर का कर्वेचर रेडियस है, जो अधिकतम इमरसन और न्‍यूनतम आंख तनाव के लिए मानव आंख के कर्व से मैच खाता है। यह इंडस्‍ट्री का पहला हाई परफॉर्मेंस 1000R कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले और आई कम्‍फर्ट सर्टिफि‍केट वाला मॉनिटर है। इसे खास गेमर्स के लिए पेश किया गया। Odyssey मॉनिटर्स 1ms रिस्‍पॉन्‍स टाइम और 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Odyssey मॉनिटर क्रिस्‍टल क्‍लियर QLED पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ दुनिया का पहला डुअल क्‍वाड हाई-डेफि‍निशन (DQHD) मॉनिटर है, जो इमर्सिव गेमिंग और शार्प इमेज प्रदान करता है।  

Odyssey G9 स्पेसिफिकेशन्स 

49 इंच G9 दुनिया का पहला डुअल क्‍वाड हाई-डेफि‍निशन गेमिंग मॉनिटर है, जिसमें 5120×1440 रेजोल्‍यूशन, 240Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्‍पॉन्‍स टाइम, 32:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो, डीप एडं इमरसिव 1000R कर्वेचर और 1000 cd/m2 का पीक ब्राइटनेस मिलता है। मॉनिटर में HDR1000 VA पैनल के साथ क्‍वॉन्‍टम डॉट टेक्‍नोलॉजी का उपयोग किया गया है।  G9 में ग्‍लॉसी व्‍हाइट एक्‍सटीरियर और एक फ्यूचरिस्टिक इनफिनिटी कोर लाइटिंग ग्‍लोइंग रियर कोर के साथ एकदम नया डिजाइन है, जिसमें 52 कलर्स और पांच लाइटिंग इफेक्‍ट ऑप्‍शन शामिल हैं।  

 Odyssey G7 स्पेसिफिकेशन्स 

Odyssey G7 में भी G9 की तरह ही क्विक रिस्‍पॉन्‍स टाइम और रिफ्रेश रेट, डीप कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले और ओवरऑल परफॉर्मेंस छोटे 32 इंच और 27 इंच मॉडल्‍स में मिलते हैं। G7 का क्‍वाड-हाई डे‍फि‍निशन, 2560×1440 रेजोल्‍यूशन, 16:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो और HDR600 VA पैनल एक 600 cd/m2 पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसके अलावा, G7 की क्‍वॉन्‍टम डॉट टेक्‍नोलॉजी के साथ QLED स्‍क्रीन सटीक कलर रिप्रोडक्‍शन का इस्तेमाल किया गया है, जो चमकदार रोशनी में भी क्रिस्‍प और क्लियर बनी रहती हे। G7 को स्‍लीक, मैट ब्‍लैक एक्‍टीरियर और कलर-चेंजिंग रियर कोर लाइटिंग के साथ पूरी तरह से नए ढंग से डिजाइन किया गया है, जो गेमप्‍ले के दौरान स्‍टैटिक या डिम और साथ ही साथ गेमर्स की पसंद के आधार पर चेंज कलर्स प्रदान कर सकता है। इसके अलावा, G7 मॉनिटर के फ्रंट बेजेल में डायनामिक शेप और लाइटिंग को जोड़ता है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.