Move to Jagran APP

CES 2022: दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां यहां

CES 2022 इवेंट में दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला लैपटॉप Zenbook 17 Fold लॉन्च हो गया है। इसमें 17 इंच की स्क्रीन है। इसका इस्तेमाल टैबलेट के तौर पर किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस लैपटॉप की कीमत खुलासा नहीं किया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 11:13 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 07:29 AM (IST)
CES 2022: दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां यहां
Asus Zenbook 17 Fold की फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस (Asus) ने सीईएस 2022 (CES 2022) इवेंट में दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला लैपटॉप जेनबुक 17 फोल्ड (Zenbook 17 Fold) लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 17 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो मुड़ने पर 12.5 इंच का हो जाता है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2.5के है। बता दें कि इस लैपटॉप को इंटेल और बीओई टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

loksabha election banner

आसुस के मुताबिक, आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में फुल साइज अरगोसेंस ब्लूटूथ की-बोर्ड और एक टचपैड लगा है। यूजर्स इस लैपटॉप का इस्तेमाल टैबलेट के रूप में कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस फोल्डेबल लैपटॉप की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लैपटॉप को बिक्री के लिए इस साल के मध्य में उपलब्ध कराया जाएगा।

Asus Zenbook 17 की स्पेसिफिकेशन

आसुस जेनबुक 17 फोल्ड 17.3 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 2560x1920 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 70 प्रतिशत कम हानीकारक ब्लू लाइट प्रोड्यूस करती है। इस लैपटॉप में पावर के लिए ग्राफिक कार्ड के साथ इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

स्टोरेज और रैम

आसुस जेनबुक 17 लैपटॉप में 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज है। इस लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो आईआर फंक्शन के साथ आता है। इसका कैमरा विंडोज हैलो को सपोर्ट करता है।

बैटरी

आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में 75वॉट की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा लैपटॉप में कार्ड रीडर और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.