Move to Jagran APP

iPhone SE 5G भारत में लॉन्च, ये है ऐपल का बेहद सस्ता फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPhone SE (2022) Launch ऐपल के नए iPhone SE स्मार्टफोन को ऐपल पीक परफॉर्मेंस इवेंट में 8 मार्च को लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 09 Mar 2022 01:36 AM (IST)Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:52 AM (IST)
Photo Credit - iPhone SE 5G (2022)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone SE (2022) Launch: ऐपल का नया iPhone SE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। ऐपल के पीक परफॉर्मेंस इवेंट में iPhone SE (2022) को लॉन्च कर दिया गया है। iPhone SE तीन स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन को भारत में 11 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा। जबकि फोन की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

loksabha election banner

कीमत

  • 64 जीबी मॉडल - 43,900 रुपये
  • 128 जीबी मॉडल - 47,800 रुपये
  • 256 जीबी मॉडस - 58,300 रुपये

स्पेसिफिकेशन्स

iPhone SE (2022) में 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसके ऊपर टफेस्ट ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone SE (2022) स्मार्टफोन को ऑल न्यू कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया गया है। फोन में फोटोग्रॉफी के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा। साथ ही एक वाइड कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से शानदार फोटो क्लिक की जा सकेंगी। फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन HDR 4, फोटोग्रॉफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन और पोर्टेट मोड 4 के साथ आएगा।

iPhone SE (2022) में मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ 

iPhone SE (2022) के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है।

iPhone 13 के नए कलर वेरिएंट लॉन्च

ऐपल ने आईफोन 13 का नया कलर वेरिएंट पेश किया है। आईफोन 13 (iPhone 13) और आईफोन 13 (iPhone 13) Pro स्मार्टफोन अल्फा इन ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इन दोनों स्मार्टफोन को अगले शुक्रवार से प्री-बुक किया जा सकेगा, जबकि इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.