Move to Jagran APP

Apple Event 2022 हाइलाइट्स: iPhone SE, iPad Air और Mac Studio लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Apple Peek Performance Event 2022 Live Updates in Hindi ऐपल की तरफ से पीक परफॉर्मेंस इवेंट 2022 में आईफोन 13 को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही नए iPhone SE स्मार्टफोन की भी लॉन्चिंग हुई है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Tue, 08 Mar 2022 09:27 PM (IST)Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:52 AM (IST)
Apple Event 2022 हाइलाइट्स: iPhone SE, iPad Air और Mac Studio लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Apple Peek Performance Event 2022 में ऐपल के कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल (Apple) के मेगा Peek Performance Event इवेंट में iPhone 13 के दो नए कलर ऑप्शन को पेश किया गया है। साथ ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन iPhone SE को भी लॉन्च किया गया है। iPhone SE की कीमत 499 डॉलर है। इसकी प्री-बुकिंग आगामी शुक्रवार से शुरू हो रही है। जबकि बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा iPad Air और Mac Studio और नए Studio Display को पेश किया गया है। 

loksabha election banner

इवेंट के हाइलाइट्स

12.31 AM 

M1 मैक्स चिप वाले मैक स्टूडियो की कीमत 1999 डॉलर है। जबकि M1 मैक्स अल्ट्रा चिप वाले वेरिएंट की कीमत 3999 डॉलर है।

12.30 AM 

ऐपल की मानें, तो Mac Studio आपके वर्क प्लेस को सुपर चार्ज्ड कर देगा। इसमें 64GB की यूनिफाइड मेमोरी के साथ M1 Max और 128GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ M1 Ultra सपोर्ट दिया जाएगा। Mac Studio में 3.7 इंच लंबा और 7.7 इंच चौड़ा और डीप होगा। ऐपल के दावे के मुताबिक Mac Studio के साथ M1 Ultra परफॉर्मेंस काफी फास्ट होगा।

12.25 AM

iPad Air (5th जनरेशन) की कीमत भारत में 54,900 रुपये होगी। iPad Air का वाई-फाई एडिशन 54,900 रुपये में आएगा। जबकि 5G एडिशन 68,900 रुपये में आएगा। जबकि iPhone SE की भारत में कीमत 43,900 रुपये होगी।

ऐपल की तरफ से नए Studio Display, Mac Studio को पेश किया गया है। जो M1 अल्ट्रा और M1 मैक्स चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।

12.15 AM

मैक मिनी को भी पेश किया गया है। मैक स्टूडियो को भी लॉन्च कर दिया गया है। इसमें मैक यूजर्स को बेहतरीन इक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसकी डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है। इसमें डबल साइडर ब्लोवर लगा हुआ है। इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें आपको दो यूएसबी कनेक्टिविटी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं। इसमें आपको 40 गेगाबाइट पर सेकेंड की डाटा ट्रांसफर स्पीड देखने को मिलती है। Apple की तरफ से नए कंप्यूटर Mac Studio का ऐलान कर दिया गया है। यह M1 Ultra चिपसेट बेस्ट पहला कंप्यूटर होगा। मैक स्टूडियो में बेहतरीन सीपीयू परफॉर्मेंश देखने को मिलती है।

12.10 AM 

iPad Air के फ्रंट में अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है। यह 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंटर स्टेज फीचर के साथ आएगा। इसमें लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दिया दिया गया है। नए iPad Air में M1 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। यह पहले के मुकाबले 60 फीसदी तेज होगा।

12.00 AM

नया iPad Air 599 डॉलर में लॉन्च हुआ। यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। यह मैजिक कीबोर्ड के साथ कैपेबल है। साथ ही समार्ट कीबोर्ड, सेकेंड जनरेशन पेंसिल एसेसरीज का सपोर्ट मिलेगा। ऐपल ने M1 फैमली के नए लैपटॉप पेश किए हैं। इसमें M1 अल्ट्रा शामिल है। जो हाई परफॉर्मेंशन सपोर्ट के साथ आएगा। M1 अल्ट्रा का प्रोसेसर बहुत ही शानदार है। इसमें 128 जीबी की मिमोरी देखने को मिलेगी। इसकी डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है। इसका जीपीयू परफॉर्मेंशन काफी शानदार होगा। 

11:47 PM

iPhone SE की कीमत

iPhone SE की कीमत 499 डॉलर है। इसकी प्री-बुकिंग आगामी शुक्रवार से शुरू हो रही है। जबकि फोन बिक्री के लिए 15 मार्च से उपलब्ध रहेगा। iPhone SE में 4.7 इंच की रेटीना HD डिस्प्ले दी गई है। फोन टच आईडी और IPS 67 वाटर रजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आएगा।

11:45 PM

iPhone SE

नए iPhone SE को A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगी। iPhone SE में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह Smart HDR सपोर्ट के साथ आएगा। ISP A15 वीडियो क्वॉलिटी के साथ आता है। फोन iOS 15 सपोर्ट के साथ आता है।

11:42 PM

कंपनी ने पेश किया ऐपल आईफोन 13

ऐपल आईफोन 13 और iPhone 13 Pro को नए कलर ऑप्शन अल्पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस स्मार्टफोन को आगामी शुक्रवार से बुक किया जा सकेगा, जबकि इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।ो

11:00PM

अपकमिंग Mac Mini पुराने intel बेस्ड मॉडल की जगह ले सकता है। यह M1 और M1 मैक्स चिप्स के साथ आएगा। ऐसी अफवाह है कि ऐप्पल इवेंट में नए 13-इंच मैकबुक प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस M2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple के इन-हाउस प्रोसेसर के साथ मैकबुक एयर और नए मैक मिनी और 24-इंच iMac को लॉन्च किया जा सकता है।

10.30 PM

लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन एसई 3 को बिल्कुल आईफोन 8 की तरह होगा। जिसके टॉप और बॉटम बेज़ल दिये मिलेंगे। साथ ही iPhone SE3 5G स्मार्टफोन को 4.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और एक टच आईडी होम बटन दिया जा सकता है। iPhone SE 3 को Apple का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 22,500 रुपये) होगी।

10.00 PM

इस इवेंट में एक अपडेटेड iPad Air को लॉन्च किया जा सकता है। iPad एक मिड-रेंज टैबलेट लाइनअप होगी। यह पिछले जनरेशन मॉडल की तरह ही होगा। जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें A15 या M1 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone SE 5G के बैक और फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। iPhone SE 3 स्मार्टफोन सेंटर स्टेज कैमरा फीचर के साथ आएगा। अपकमिंग आईपैड एयर में साइड-माउंटेड टच आईडी और एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.