Move to Jagran APP

Apple Design Awards 2021 : पुणे बेस्ड म्यूजिक ऐप NaadSadhana को मिला बेस्ट डिजाइन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

संदीप के NaadSadhana ऐप को Apple Design Award की नई Innovation कैटेगरी के लिए चुना गया है। NaadSadhana एक iOS बेस्ड ऐप है जहां हर तरह के म्यूजिशियन के पास बिना किसी बाउंड्रीज के अपने म्यूजिक को पब्लिश करने का ऑप्शन होता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 04:46 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 04:46 PM (IST)
Apple Design Awards 2021 : पुणे बेस्ड म्यूजिक ऐप NaadSadhana को मिला बेस्ट डिजाइन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
यह Apple Design Award की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple सालाना तौर पर Apple Design Award आयोजित करता रहा है। इस साल भी Apple Design Award को आयोजित किया गया। इस दौरान 6 कैटेगरी के तहत कुल 12 लोगों को Apple Design Award दिया गया। इस बार के विजेताओं में भारतीय ऐप डेवलपर्स संदीप रानाडे भी शामिल हैं, जिन्होंने NaadSadhana ऐप बनाया है। संदीप के NaadSadhana ऐप को Apple Design Award की नई Innovation कैटेगरी के लिए चुना गया है। NaadSadhana एक iOS बेस्ड ऐप है, जहां हर तरह के म्यूजिशियन के पास बिना किसी बाउंड्रीज के अपने म्यूजिक को पब्लिश करने का ऑप्शन होता है।

loksabha election banner

ऐप में क्या है खास

NaadSadhana ऐप को संदीप ने शुरुआत में हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक के लिए बनाया था, लेकिन धीर-धीरे ऐप में नये फीचर्स जैसे जुड़ते गये और यह ऐप हर तरह के म्यूजिक के लिए मुफीद हो गया। इस तरह मौजूदा वक्त में ऐप 7 अलग तरह की म्यूजिक जैसे हिंदुस्तानी क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, डिवोशनल लाइट, बॉलीवुड, कारनेटिंग, वेस्टर्न और फ्यूजन को सपोर्ट करता है। इस ऐप में एक खूबी है कि इसमें कमाल का इंटरफेस दिया गया है, जिससे ऐप इस्तेमाल के दौरान यूजर को शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। साथ ही ऐप में पावरफुल फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

बता दें कि संदीप ने ऐप पर एक गाने को क्रिएट किया था, जो काफी वायरल हुआ था। यह गाना था 'ना कोरोना करो, आनंद बरसाओ। संदीप एक सिंगर, कंपोजर और एजुकेटर भी हैं। साथ ही वो दिवंगत पद्म विभूषण संगीत मार्तंड पंडित जसराज के शिष्य हैं। वो दुनियाभर में म्यूजिक स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। संदीप के मुताबिक, 2 साल पहले, जब मैंने अपना पहला WWDC और Apple Design Awards हासिल किया था, तो बिल्कुल ऑस्कर अवॉर्ड जीतने जैसा था। मैंने कभी कल्पना नहीं किया था कि मेरे काम और रिसर्च को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा।

संदीप के अलावा 11 अन्य लोगों को Apple Design Award दिया गया है।

App: Voice Dream Reader

Developer: Voice Dream LLC (United States)

Game: “HoloVista”

Developer: Aconite (United States)

Game: “Pok Pok Playroom”

Developer: Pok Pok (Belgium)

Game: “Little Orpheus”

Developer: The Chinese Room (United Kingdom)

App: CARROT Weather

Developer: Brian Mueller, Grailr LLC (United States)

Game: “Bird Alone”

Developer: George Batchelor (Canada)

App: Be My Eyes

Developer: S/I Be My Eyes (Denmark)

Game: “Alba”

Developer: ustwo games (United Kingdom)

App: Loóna

Developer: Loóna Inc (Belarus)

Game: “Genshin Impact”

Developer: miHoYo Limited (China)

Game: “League of Legends: Wild Rift”

Developer: Riot Games (United States)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.