Move to Jagran APP

Airtel के धांसू ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड डाटा के साथ 4K टीवी बॉक्स और मिलेगा मुफ्त पेड OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन

Jio Fiber के जवाब में Airtel ने नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं जिसकी शुरुआती कीमत 499 रुपए है। यह सभी प्लान कल यानी 7 सितंबर 2020 से शुरू लागू हो जाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 02:39 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 06:02 AM (IST)
Airtel के धांसू ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड डाटा के साथ 4K टीवी बॉक्स और मिलेगा मुफ्त पेड OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन
Airtel के धांसू ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड डाटा के साथ 4K टीवी बॉक्स और मिलेगा मुफ्त पेड OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Airtel launches new broadband plans : Airtel की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel Xstream Bundle) को लॉन्च कर दिया गया है। Jio Fiber के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में Airtel ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा, Airtel Estream Android 4K टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह सभी प्लान कल यानी 7 सितंबर 2020 से लागू हो जाएंगे। इन प्लान का फायदा Airtel के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे। 

loksabha election banner
  • Airtel Xstream Fiber प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपए है। इस प्लान में 40Mbps इंटरनेट स्पीड और 799 रुपए वाले प्लान में 100Mbps स्पीड ऑफर की जा रही है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड डाटा, कॉल और Airtel Xstream 4K टीवी बॉक्स मिलेगा। साथ ही 7 ओटीटी ऐप और 5 स्टूडियो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा 10,000 मूवी शोज और ओरिजनल सीरीज देख पाएंगे। 
  • 999 रुपए वाले प्लान में 200Mbps स्पीड, 1,499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps स्पीड ऑफर की जा रही है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4के टीवी बॉक्स ऑफर किया जा रहा है। Airtel Xstream Android 4K टीवी बॉक्स में 550 टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Airtel Xstreme App पर 1000 से ज्यादा मूवी और शोज देख पाएंगे। साथ ही 7 ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

  • सभी Airtel Xstream Fiber प्लान के साथ Airtel Xstream Box दिया जाएगा। इस बॉक्स की कीमत करीब 3,999 रुपए होगा। इस बॉक्स के साथ किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। इसके साथ सभी लाइव चैनल और कई वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का ऐक्सिस मिलेगा।ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पॉवर्ड स्मार्ट बॉक्स इंटेलीजेंस रिमोट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसमें Google Assistant Voice सर्च सपोर्ट मिलेगा। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.