Move to Jagran APP

ये एप्स आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने में करेंगी मदद, फॉलो करें ये स्टेप्स

इन एप्स की मदद से कर पाएंगे अपने स्मार्टफोन की मैमोरी बूस्ट, जानें कैसे होगा ये

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 22 Dec 2017 03:08 PM (IST)Updated: Sun, 24 Dec 2017 06:00 PM (IST)
ये एप्स आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने में करेंगी मदद, फॉलो करें ये स्टेप्स
ये एप्स आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने में करेंगी मदद, फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करने के लिए उसकी अच्छी स्टोरेज होना जरुरी है। कम मैमोरी के चलते यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्टोरेज की परेशानी से ना मन मुताबिक एप्स डाउनलोड कर पाते हैं, ना फोन में फोटोज रख पाते हैं। इस वजह से बार-बार फोन का बैकअप भी लेना पड़ता है। कुछ एप्स या टिप्स हैं जिससे आपकी इस परेशानी का हल निकल सकता है। आइए जानते हैं ऐसी मोबाइल एप्स के बारे में जो फोन की इंटरनल मैमोरी को बूस्ट करने में मदद करती हैं।

loksabha election banner

Send to SD card एप

प्ले स्टोर में मौजूद यह एप आपके स्मा र्टफोन की तमाम ऐप्सब और डेटा को इंटरनल मैमोरी से एसडी कार्ड में ट्रांसफर करने और दूसरे यूजर के साथ शेयर करने की भी सुविधा देती है। यानि कि आपके फोन की इंटर्नल मैमोरी कम होने से अगर आप फोन में कोई नई एप इंस्टॉिल नहीं कर पा रहे हैं, तो तुरंत इस एप को ओपन कीजिए और तमाम ऐप्सर को एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद तो आपके फोन की इंटर्नल मैमोरी में बहुत सारी स्पेफस बन जाएगी। फिर आप जो चाहें वो नई एप फोन में डाल सकते हैं।

App2SD: All in One Tool एप

यह एंड्राएड एप इंटर्नल मैमोरी केा बूस्टन करने के मामले में बहुत ही लाजवाब है। दरअसल एंड्राएड फोन में कई ऐप्सO ऐसी होती हैं, जिन्हें आप फोन की मैमोरी से एसडी कार्ड पर ट्रांसफर नहीं कर सकते। व्हा ट्सएप, क्रोम, जीमेल, फेसबुक जैसी कई एप को एसडी कार्ड पर ट्रांसफर करने की परमीशन एंड्राएड तब तक नहीं देता, जब तक कि उनका रूट न चेंज करा दिया जाए। यही इस एप की खासियत है, जो ट्रांसफर न हो सकने वाली ऐप्सू को भी मैमोरी कार्ड पर स्विच करा सकता है। इस एप पर आप एक साथ उन ऐप्सन को देख सकते हैं, जो ट्रांसफर की जा सकती हैं।

Link2SD एप

फोन की इंटर्न मैमोरी को खाली रखने के काम में यह एप आपका काम बहुत आसान बना देगी। वजह यह है कि इसके द्वारा आप एप डाउनलोड करने से पहले ही डिसाइड कर सकते हैं कि कौन कौन सी एप फोन की इंटर्नल मैमोरी में जाने की बजाय मैमोरी कार्ड में इंस्टॉ ल होगी। यानि कि इस एप से आप फोन की इंटर्नल मैमोरी को बेवजह भरने से रोक सकते हैं। अगर फिर भी फोन की मैमोरी फुल हो जाए, तो वो डेटा आप आसानी से एसडी कार्ड में ट्रांसफर करा सकते हैं।

फाइल मैनेजर एप

मोटोरोला जैसे कई कंपनियों के हैंडसेट्स में फाइल मैनेजर की प्रीलोडेड एप नहीं दी जाती, या फिर कई बार यूजर्स ही इस एप के जरूरी फीचर्स को नहीं जान पाते। दरअसल फोन की इंटर्नल मैमोरी को खाली रखने के मामले में फाइल मैनेजर एप भी काफी कारगर होती है। आमतौर पर व्हाैट्सएप या फेसबुक ऐप्से पर आने वाला शेयरिंग और डाउनलोडेड डेटा इंटर्नल मैमोरी पर ही सेव होता है। अगर यूजर समय समय पर फाइल मैनेजर खोलकर इन ऐप्सड का फोटो, वीडियो डेटा फोन की मैमोरी से एसडी कार्ड में मूव करा दे, तो फोन की इंटर्नल मैमोरी फुल होने की नौबत ही नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें:

इन एवरग्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

2018 में स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 5 बड़े फीचर्स, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

साल 2017 में इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने किया बेहद पसंद, चंद सेकेंड्स में हुए थे Out of Stock


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.