Move to Jagran APP

iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, ये 17 खतरनाक ऐप्स आपके फोन को कर सकते हैं प्रभावित

iPhone यूजर्स के लिए 17 ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है। ये खतरनाक ऐप्स आपके iPhone के निजी डाटा को प्रभावित कर सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 01:43 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 01:45 PM (IST)
iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, ये 17 खतरनाक ऐप्स आपके फोन को कर सकते हैं प्रभावित
iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, ये 17 खतरनाक ऐप्स आपके फोन को कर सकते हैं प्रभावित

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ समय पहले ही एंड्रॉइड यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स से कई ऐप्स को डिलीट करने के लिए कहा गया था। अब, iPhone यूजर्स के लिए 17 ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है। ये खतरनाक ऐप्स आपके iPhone के निजी डाटा को प्रभावित कर सकते हैं। दरअसल, मोबाइल सिक्युरिटी कंपनी वैंडेरा (Wandera) ने इन 17 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट जारी की है। ये ऐप्स iOS पर चलने वाले डिवाइस को प्रभावित करते हैं। इन ऐप्स में खतरनाक टॉर्जन मेलवेयर आते हैं, जो बैकग्राउंड में भी रन करते रहते हैं। ये ऐप्स वेब पेज ओपन करते हैं और एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके अपने आप रिवेन्यू जेनरेट करते रहते हैं।

loksabha election banner

सिक्युरिटी कंपनी के मुताबिक, इन ऐप्स द्वारा किसी न किसी कंपनी को फायदा पहुंच रहा है। सबसे अहम बात ये है कि ये ऐप्स, बिना आपकी जानकारी के ही बैकग्राउंट में अपना काम करते रहते हैं। अब तक ऐप स्टोर से इन सभी खतरनाक 17 ऐप्स को ऐप्स स्टोर से हटा लिया गया है। अगर, आपने भी इन ऐप्स को इंस्टॉल किया है तो इसे जल्द से जल्द अपने iPhones से डिलीट कर लें।

ये हैं खतरनाक ऐप्स

इन खतरनाक ऐप्स की बात करें तो ये हैं-

  1. RTO Vehicle Information
  2. EMI Calculator & Loan Planner
  3. File Manager – Documents
  4. Smart GPS Speedometer
  5. CrickOne – Live Cricket Scores
  6. Daily Fitness – Yoga Poses
  7. FM Radio – Internet Radio
  8. My Train Info – IRCTC & PNR (not listed under developer profile)
  9. Around Me Place Finder
  10. Easy Contacts Backup Manager
  11. Ramadan Times 2019
  12. Restaurant Finder – Find Food
  13. BMI Calculator – BMR Calc
  14. Dual Accounts
  15. Video Editor – Mute Video
  16. Islamic World – Qibla और
  17. Smart Video Compressor

ये सभी ऐप्स ऐप स्टोर पर एक ही डेवलपर्स द्वरा पब्लिश किए गए हैं। ये सभी ऐप्स भारत बेस्ट AppAspect Technologies Pvt. Ltd. के हैं। वैंडेरा (Wandera) के मुताबिक, ये क्लिकर टॉर्जन ऐप एड फ्रॉड क्लिकिंग के लिए जाना जाता है। ये फ्रिक्वेंटली नेटवर्क और वेबसाइट में ऑटोमैटिकली एड क्लिक करके रिवेन्यू जेनरेट करता है। यह टॉर्जन पे-पर-क्लिक बेसिस पर काम करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.