Move to Jagran APP

वाई-फाई को इस तरह क्रैक कर के मिनटों में उठाएं फ्री इंटरनेट का लुफ्त

फ्री इंटरनेट का उठाना का फायदा तो ट्राय करें ये एप्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 22 Dec 2017 03:29 PM (IST)Updated: Sun, 24 Dec 2017 02:00 PM (IST)
वाई-फाई को इस तरह क्रैक कर के मिनटों में उठाएं फ्री इंटरनेट का लुफ्त
वाई-फाई को इस तरह क्रैक कर के मिनटों में उठाएं फ्री इंटरनेट का लुफ्त

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज के समय में जब इंटरनेट लोगों के लिए एक जरुरत बन गया है, ऐसे में वाई-फाई का मिलना तो सोने पर सुहागा हो जाता है। लेकिन क्या कभी आपके साथ भी ऐसा होता है की आपके फोन में आस-पास वाई-फाई तो डिस्कवर होता है, लेकिन आपको उसका पासवर्ड नहीं पता चलता। फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल तो सभी करना चाहते हैं लेकिन इसे पता करने की ट्रिक कम लोगों को ही पता होती है। इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए डेवलपर्स ने कई एप बनाई हैं, जिनके जरिए किसी भी वाइ-फाइ पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक एप WPSPIN है।

loksabha election banner

ऐसे करें वाइ-फाइ पासवर्ड हैक:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WPSPIN एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है।
  • इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें।
  • यह एप अपने आप ही WPS वायरलैस नेटवर्क को ढूंढ लेगी।
  • अब जिस भी वाइ-फाइ के पासवर्ड को आप हैक करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपके पास 8 नंबर का पिन आएगा उसे नोट करें।
  • इसके बाद अपना लैपटॉप ओपन करें। अब लैपटॉप में वाइ-फाइ ऑन कर 8 नंबर का पिन डालें, जो आपने नोट किया है।
  • इसके बाद आप वाइ-फाइ चला पाएंगे।
  • ये तरीका सिर्फ WPS वाले राउटर में ही काम कर सकता है।

क्या है WPS राउटर?

WPS का मतलब Wi-Fi Protected Setup है। ये एक ऐसा वायरलैस नेटवर्किंग स्टैंडर्ड है जो राउटर और वायरलैस डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर देता है। ये WPA पसर्नल या WPA2 पसर्नल सिक्योरिटी के वायरलैस नेटवर्क के लिए ही काम करता है। एक सामान्य सेटअप में यूजर तब तक वायरलैस डिवाइस से कनेक्ट नहीं कर सकता है जब तक उसे वायरलैस नेटवर्क का नाम और सिक्योरिटी पासवर्ड न पता हो।

WIFI Hacker
अगर आप एक परफेक्ट एप तलाश रहे हैं जो आसानी से किसी भी फायरवॉल को पास कर जाए और वाई-फाई पासवर्ड को हैक कर लें तो आपके लिए यह एक बेहतरीन एप है। इसकी ऑटोमेटिक फंक्शनैलिटी किसी भी प्रकार के वाई-फाई पासवर्ड को ब्रेक कर लेगी। यह एप एंड्रायड के लिए फ्री में उपलब्ध है।

WIFI Free
यह एप आपको नजदीकी “हॉटस्पॉट पासवर्ड” के बारे में बताएगा। सभी पासवर्ड विश्वभर में लोगों द्वारा शेयर किए जाते है। इसलिए, यह एक प्रकार का ‘फ्री वाई-फाई’ है जो आपकी लोकेशन पर आधारित है।

WIFI Hacker Password Simulator
अगर वाई-फाई पासवर्ड डिफॉल्ट है तो इस एप के द्वारा आप आसानी से अंदर लॉगिन कर सकते है।

WIFI and Router Password Finder
यह एप ऑफलाइन मोड में काम करता है और आपको किसी भी वाई-फाई राउटर का कोई भी डिफॉल्ट पासवर्ड देता है। यह एक बहुत उपयोगी एप है,जिसे जरूर डाउनलोड करना चाहिए।

WIFI Password Breaker
यह एक अन्य शानदार एप है जो आप इस्तेमाल कर सकते है। आप जिन भी नेटवर्क को ब्रेक करना चाहते है, उन प्रत्येक नेटवर्क के लिए यह नया पासवर्ड जेनरेट करता है।

नोट: जागरण टेक टीम किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम को बढ़ावा नहीं देती है। ये तरीका उन लोगों के लिए बताया गया है जिन्हें सही काम के लिए किसी का पासवर्ड चाहिए। इसका मतलब अगर यूजर को किसी सही/अहम काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना है और उसके आस-पास वाइ-फाइ जोन है, तो वो इस तरीके से वाइ-फाइ का पासवर्ड पता लगा सकता है।

यह भी पढ़ें:

इन एवरग्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

2018 में स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 5 बड़े फीचर्स, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

साल 2017 में इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने किया बेहद पसंद, चंद सेकेंड्स में हुए थे Out of Stock


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.