Move to Jagran APP

Android 15 Beta 1: नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ एड्रॉइड यूजर्स को मिलेंगे बहुत से खास फीचर्स

Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। Google ने Android 15 Beta 1 को पेश किया है। फिलहाल इसे केवल बीटा और पिक्सल डिवाइस के लिए पेश किया जाएगा। इस नए अपडेट क साथ कई खास फीचर्स को जोड़ा गया है। आपको बता दें कि बेहतर ब्रेल सपोर्ट सेलुलर नेटवर्क सिक्योरिटी ग्रो वाई-फाई नेटवर्क डिवाइस आईडेंटीटी मैनेजमेंट डिफ़ॉल्ट वॉलेट ऐप पिक्सेल मौसम विजेट मिलता है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 13 Apr 2024 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Android 15 Beta 1: नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ एड्रॉइड यूजर्स को मिलेंगे बहुत से खास फीचर्स
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ एड्रॉइड यूजर्स को मिलेंगे बहुत से खास फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में गूगल ने Android 15 Beta 1 को पेश किया है, जिसमें बहुत से खास फीचर्स मिलता है। ये पहला पब्लिक बीटा को पेश किया है। आपको बता दें कि नया बीटा अपडेट पिक्सल डिवाइस के लिए पेश किया गया है। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन में बहुत से खास फीचर्स पेश किया है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि यह बीटा रिलीज दो डेवलपर प्रिव्यू के बाद जारी किया गया है और यह कई नए फीचर्स के साथ आता है, जिससे यूजर्स को बहुत कुछ खास है। आपको बता दें कि मई में Google के वार्षिक डेवलपर सम्मेलन, Google I/O में Android 15 का आधिकारिक तौर पेश किया जा सकता है।

इन फोन्स में मिलेंगे फीचर्स

  • एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम में पिक्सेल डिवाइस को अपडेट मिलता है, जिसमें Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel टैबलेट, Pixel फोल्ड, Pixel 8 और Pixel 8 Pro को अपडेट मिलेगा।
  • अगर आप एक पिक्सेल यूजर हैं तो आप एंड्रॉइड 15 बीटा 1 डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्री-रिलीज सॉफ्टवेयर है और अंतिम रिलीज की तुलना में कम स्टेबल हो सकता है।
  • यह डेवलपर प्रिव्यू की तुलना में अधिक स्टेबल है, लेकिन अपने मुख्य फोन पर बग या व्यवधान से बचने के लिए इसे किसी सेकेंडरी डिवाइस पर इंस्टॉल करने पर विचार कर सकता है।
  • इसके अलावा बीटा वर्जन इंस्टॉल करने से पहले समस्याओं और समाधानों के बारे में अधिक जानने के लिए एंड्रॉइड 15 बीटा 1 के लिए Google के आधिकारिक रिलीज नोट्स पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Security Alert: यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, छोटी सी गलती और हैक हो जाएगा डिवाइस

Android 15 beta 1 के खास फीचर्स

ये नया एड्रॉइंड 15 का पहला बीटा यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए कई सुधार और सुविधाएं मिलती है।

निर्बाध ऐप स्केलिंग- ऐप्स अब पूरी स्क्रीन को भरने के लिए ऑटोमेटिकली आकार बदल देंगे, जिससे पहले के ट्रांसल्यूसेंट सिस्टम बार खत्म हो जाएंगे, जो स्क्रीन स्पेस को कम कर देंगे।

बेहतर ब्रेल सपोर्ट- नए अपडेट के साथ आपको ब्रेल डिस्प्ले के लिए एडवांस सपोर्ट मिलता है, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देता है।

सेल्युलर नेटवर्क सिक्योरिटी कंट्रोल- इस में आपको सेटिंग्स के अंतर्गत एक नया सेक्शन,'सेल्युलर नेटवर्क सुरक्षा', यूजर्स को एन्क्रिप्शन सेटिंग्स और नेटवर्क सिक्योरिटी नोटिफिकेशन पर बेहतर कंट्रोल देता है।

डिफॉल्ट वॉलेट ऐप- यूजर अब पेमेंट को एक्सेस करने के लिए आप पसंदीदा वॉलेट ऐप सेट कर सकते हैं।

पिक्सेल मौसम विजेट- पिक्सेल फोन यूजर्स को ये फीचर खासकर के दिया गया है। उपयोगकर्ता अधिक पर्सनलाइज्ड वेदर एक्सपीरियंस के लिए नए पिक्सेल मौसम विजेट को एक्सेस करते हैं।

ऐप आर्काइविंग और अनआर्काइविंग- इस फीचर का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। ऐप आर्काइविंग और अनआर्काइविंग के लिए इनबिल्ड सपोर्ट लाया है।

इससे यूजर्स को कभी-कभार उपयोग किए जाने वाले ऐप्स को आंशिक रूप से हटाकर स्टोरेज स्पेस खाली करने की अनुमति देता है।

इस फंक्शनालिटी से थर्ड पार्टी ऐप स्टोर तक फैली हुई है, जिससे यूजर्स को अपने डिवाइस के स्टोरेज पर अधिक कंट्रोल मिलता है।

यह भी पढ़ें- 900 रुपये से कम कीमत में आएगा 48 घंटे की बैटरी लाइफ वाला ये Earbud, यहां जानें फीचर्स और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.