Move to Jagran APP

क्या आपको मालूम है कैसे काम करता है Echo Dot? Amazon के इस डिवाइस के बारे में सबकुछ जानिए

स्मार्ट डिवाइसेज को अपने वॉयस कमांड से चलाना चाहते हैं तो आपको अमेजन के Echo Dot डिवाइस को आजमान चाहिए।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 04:29 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 04:29 PM (IST)
क्या आपको मालूम है कैसे काम करता है Echo Dot? Amazon के इस डिवाइस के बारे में सबकुछ जानिए
क्या आपको मालूम है कैसे काम करता है Echo Dot? Amazon के इस डिवाइस के बारे में सबकुछ जानिए

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप स्मार्ट डिवाइसेज को अपने वॉयस कमांड से चलाना चाहते हैं तो आपको अमेजन के Echo Dot डिवाइस को आजमान चाहिए। यह डिवाइस अमेजन पर कॉम्बो पैक में काफी अधिक डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है। आइए जानते हैं इस पूरा डिवाइस की खासियत के बारे में। 

loksabha election banner

Echo Dot (Black) bundle with Wipro 9W smart white bulb - इको डॉट काफी पॉपुलर वॉयस-कंट्रोल स्पीकर है। यह नए डिजाइन के साथ आता है। इस डिवाइस का स्पीकर पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी देता है। आप अपने वॉयस कमांड से अमेजन प्राइम, सावन और गाना पर म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। आप अपने स्पीकर को ब्लूटूथ या 3.5 एमएम के ऑडियो केबल के जरिए इको डॉट से कनेक्ट करके उस पर गाने बजा सकते हैं।  Buy From Here

इको डॉट के जरिए आप ना सिर्फ गाना सुन सकते हैं, बल्कि ताजा समाचार सुन सकते हैं, मौसम का हाल जान सकते हैं। इसके अलावा आप अलार्म सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से दिये गए स्पेसिफिकेश के मुताबिक आप इस डिवाइस के माइक्रोफोन बटन को बंद कर सकते हैं। इससे आपको प्राइवेसी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। Buy From Here

कई कलर्स में है अवेलेबल

इको डॉट ब्लैक के साथ ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल है। यह डिफरेंट तरह के टेक्सचर के साथ आता है। यूजर्स ने इसे 4.3 की एवरेज रेटिंग दी है। यह इसे हाई रेटिंग वाला प्रोडक्ट बनाता है। Buy From Here


स्मार्ट बल्ब के साथ खरीदने में है फायदा

इस डिवाइस के साथ आप 99 रुपये और खर्च करके विप्रो का नौ वॉट का एक स्मार्ट बल्ब खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट बल को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। आप इस बल्ल को डिम करने या रात में बुझाने का समय सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ वाईफाई की जरूरत होगी। 

कॉम्बो पैक पर करीब 1,700 रुपये की सेविंग

इको डॉट स्पीकर और बल्ब की एमआरपी 5,789 रुपये है लेकिन अगर आप इस कॉम्बो पैक को खरीदते हैं तो आपको महज 4,098 रुपये खर्च करने होंगे। इससे आपके कम-से-कम 1,691 रुपये की बचत होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.