Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips for Pitra Dosh: क्या घर में पितरों की तस्वीर लगाना सही है? जानिए इससे जुड़े जरूरी नियम

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:17 PM (IST)

    हिंदू धर्म में पितरों को भी एक विशेष स्थान दिया गया है। साथ ही पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। कई लोग अपने घर में पितरों की तस्वीर भी लगाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या घर में पितरों की तस्वीर लगाना सही है और इससे व्यक्ति को क्या परिणाम मिल सकते हैं?

    Hero Image
    Vastu Tips for Pitra Dosh: क्या घर में पितरों की तस्वीर लगाना सही है?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Remedy for Pitra Dosh: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस व्यक्ति पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है, उसे जीवन में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं, अगर पितृ नाराज हो जाएं, तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने घर में पितरों की तस्वीर लगाते समय भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना व्यक्ति को इसके अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बातों का रखें ध्यान

    वास्तु शास्त्र में माना गया है कि घर में पूर्वजों या पितरों की तस्वीरों को लटकाना नहीं चाहिए। इसके साथ ही वास्तु शास्त्र में यह भी कहा गया है कि घर में पितरों की बहुत सारी तस्वीरें लगाना भी सही नहीं है। साथ ही पितरों की तस्वीर को ऐसे स्थान पर भी नहीं लगाना चाहिए, जहां यह सब की नजरों में आए।

    पितरों की तस्वीर लगाने के नियम

    पितरों की तस्वीर को दीवार पर लटकाने के स्थान पर लकड़ी के स्टैंड रखना ज्यादा बेहतर माना गया है। साथ ही वास्तु शास्त्र में पितरों की तस्वीर लगाने के लिए उत्तर दिशा सही मानी गई है। क्योंकि दक्षिण को पितरों की दिशा माना गया है और उत्तर दिशा में तस्वीर लगाने से पितरों का मुख दक्षिण की तरफ रहता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Roof: कहीं आप भी तो घर की छत नहीं रख रहे ये चीजें? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

    न करें ये गलतियां

    पितरों की तस्वीर को कभी भी पूजा स्थान के पास नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि पितरों की तस्वीर के साथ किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उस व्यक्ति की आयु घट सकती है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner