Vastu Tips: घर में सुख और शांति बरकरार रखने के लिए चैत्र नवरात्रि पर जरूर करें ये वास्तु उपाय

Vastu Tips पंडितों की मानें तो करियर भाव में सूर्य के बली रहने से व्यक्ति को करियर और कारोबार में लाभ प्राप्त होता है। आप सूर्य मजबूत करने के लिए चैत्र नवरात्रि में घर की पूर्व दिशा में सूर्य देव की तस्वीर लगाएं।