Holi 2023 Special: नीलांबरा धरो राधा, पीताबंरा धरो हरि

Holi 2023 जहां पीतांबरधारी श्रीकृष्ण और नीलांबरधारिणी श्रीराधा श्रीयुगल सरकार मिले वहां-वहां ‘हरि हरो है जाए’ अर्थात जब नीले और पीत वर्ण का मिलन हो जाता है तो हरे रंग की निष्पत्ति होती है। इसी प्रकार पूरी हरी प्रकृति राधा-कृष्ण के मिलन स्वरूप में ही प्रतीत होती है।