Move to Jagran APP

Whatsapp Good Morning Quotes: इन मैसेजेज से करें आज के दिन की शुरुआत, प्रियजनों के साथ करें शेयर

Whatsapp Good Morning Quotes तो चलिए आज के दिन की शुरुआत करते हैं कुछ गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 06:45 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 06:43 AM (IST)
Whatsapp Good Morning Quotes: इन मैसेजेज से करें आज के दिन की शुरुआत, प्रियजनों के साथ करें शेयर

WhatsApp Good Morning Quotes: आज सूर्यदेव का दिन है। कहते हैं जिन लोगों का सूर्य बलवान होता है वो सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होते हैं। वहीं, भोलेनाथ का प्रिय श्रावण मास भी चल रहा है। सूर्यदेव और भोलेनाथ की आराधना करने वाले लोगों पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहे यही हम कामना करते हैं। हर कोई चाहता है कि उनके दिन की शुरुआत किसी पॉजिटव बात से हो जिससे उनका पूरा दिन अच्छे से बीत जाए। इसी के चलते हम आपको लिए यह आर्टिकल लाए हैं। तो चलिए आज के दिन की शुरुआत करते हैं कुछ गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ। यहां हम आपको सूर्यदेव और भोलेनाथ के मैसेजेज भी दे रहे हैं जो आप WhatsApp पर अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

loksabha election banner

1. महादेव की बनी रहे आप पर छाया,

जो पलट दे आपके तकदीर की काया,

आपको वो सब अपने जीवन में मिलें

जो कभी किसी ने नही पाया..

2. ऊँ नमः शिवाय..

शब्द में सारा जग समाए..

हर इच्छा पूरी कर जाएँ..

भोले बाबा वो कहलाएँ..

#हर_हर_महादेव

3. “भानु रविवार के स्वामी हैं, ब्रह्मा जी के मुख से ॐ शब्द प्रगट हुआ,

ब्रह्मा जी के चारों मुख से चार वेद और ओंकार के तेज से मिलकर सूर्य देव का प्रगट हुआ स्वरूप,

भर सर्दी में हमें राहत देती है भानु की धूप।

दिनेश की रश्मियां जब घर-घर आती हैं, खुशी की लहर सी दौड़ जाती है…

इसलिए समृद्धि करती है आदित्य को प्रणाम,

रविवार को सूर्य देव जी को जल अर्पण करने का सबसे पहले करे काम।”

सुप्रभात

4. भोले शंकर का आशीर्वाद मिले

उनकी दया का प्रसाद मिले

आप पायें जीवन में सफलता

आपको भोले शंकर का वरदान मिले

आपका दिन शुभ हो।

5. वर्तमान से सुख लेने का;

प्रयास करिये;

भविष्य बहुत कपटी होता है,

वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही।

उठो, नयी ताजगी के साथ

शुरुआत करो,

हर दिन में जगमगाते;

अवसर को देखो।

सुप्रभात! आपका दिन शुभ हो।

6. वो आगे बढ़ते है, जो सूरज को जगाते हैं,

वो पीछे रह जाते हैं, जिनको सूरज जगाता है।

सुप्रभात!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.