Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samudrik Shastra: नाभि पर तिल वाले लोग जानिए किन मामलों में होते हैं लकी, कैसी होती है पर्सनेलिटी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:49 PM (IST)

    सामुद्रिक शास्त्र में नाभि पर तिल (belly button mole) के आधार पर भविष्य के संकेत बताए जाते हैं। नाभि पर तिल वाले लोग अपने राज अच्छी तरह छुपा सकते हैं और वे धनवान होते हैं। नाभि के ऊपर तिल वाले भाग्यशाली होते हैं और उनका वैवाहिक जीवन सुखद होता है।

    Hero Image
    नाभि के नीचे तिल वाले शांत और संतुष्ट होते हैं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर तिल के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। नाभि पर तिल होना (mole meaning on belly button) बताता है कि ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं। आइए जानते हैं कैसी होती है इन लोगों की पर्सनेलिटी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाभि पर तिल (fortune signs in Samudrik Shastra) वाले लोग अपने राज को अच्छी तरीके से छुपा कर रख सकते हैं। ऐसे लोग अच्छे दोस्त साबित होते हैं। जिन लोगों के नाभि में तिल पाया जाता है, वो लोग आमतौर पर धनी, समृद्ध और खुशहाल जिंदगी बिताते हैं। 

    ऐसे लोगों के पास में धन संपत्ति की कोई कमी नहीं होती। नाभि का तिल बताता है कि ऐसे लोग आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। उनका जीवन खुशहाल रहेगा। ऐसे लोग खाने पीने की भी बहुत शौकीन होते हैं। 

    नाभि के ऊपर तिल होना 

    नाभि के ऊपर तिल होना दर्शाता है कि व्यक्ति भाग्यशाली है। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद होता है और उनका पार्टनर पूरा ख्याल रखता है। यदि पुरुषों की नाभि के ऊपर तिल है, तो वह जवाबदेह होते हैं और बुद्धिमान भी होते हैं। 

    ऐसे लोग मजाकिया होते हैं और अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अच्च पदों पर आसीन होते हैं। वहीं, जिन महिलाओं की नाभि के ऊपर तिल होता है, वो फुर्तीली होती हैं। यदि नौकरी-व्यवसाय से जुड़ी हैं, तो करियर में उन्नति हासिल करती हैं। 

    नाभि के नीचे तिल होना 

    नाभि के नीचे तिल होने से संकेत मिलता है कि व्यक्ति शांत और संतुष्ट होता है। ऐसे पुरुषों को कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा हासिल होती है। उम्र के दूसरे पड़ाव में अच्छी खासी संपत्ति हासिल करते हैं। वहीं, नाभि के नीचे तिल वाली महिलाएं चिंता मुक्त रहती हैं। उनके चाहने वाले और उनको पसंद करने वाले घर परिवार में बहुत लोग होते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: पीठ पर तिल वाले लोगों की कैसी होती है पर्सनेलिटी, जानिए खास बातें

    नाभि के अंदर तिल होना

    ऐसे पुरुष भावुक होते हैं। वो अपने साथी का पूरा ख्याल रखते हैं। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन सुख में बीतता है। पेशेवर काम में या व्यक्तिगत कार्य में सफलता को हासिल करते हैं। 

    वहीं, नाभि के अंदर तिल वाली महिलाएं दूसरों की बातों को अच्छी तरह सुनती और समझती हैं। दूसरों की मदद के लिए वो हमेशा तैयार रहती हैं। ऐसी महिलाएं समाज में काफी सक्रिय भूमिका निभाती हैं। ऐसी महिलाएं हंसमुख होती हैं, जिसकी वजह से सभी से स्नेह पाती हैं। 

    यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: पेट पर तिल वाले लोग लक्ष्यों को करते हैं हासिल, जानिए खास बातें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।