Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulank 9 Jyotish: एंजल की इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, जल्द खुलेंगे सफलता के रास्ते

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:58 AM (IST)

    अंक ज्योतिष (Mulank 9 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 09 फरवरी का दिन मूलांक 09 के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। लेकिन इसके लिए एंजल के द्वारा बताए गए नियम का पालन करना बेहद आवश्यक होता है। एंजल की टिप्स को फॉलो करने से बिगड़े काम पूरे होते हैं और जीवन में सफलता के रास्ते खुलते हैं।

    Hero Image
    Today Numerology Prediction: मूलांक 9 स्वामी मंगल देव हैं (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 09 February 2025 Numerology Prediction: अंक ज्योतिष में व्यक्ति के मूलांक के बारे में विस्तार से बताया गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जातक के मूलांक के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी जानकारी के बारे में पता लगाया जा सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 09 फरवरी (Numerology 09 February) का दिन मूलांक 09 के जातकों का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन लोगों का जन्म 09, 18, या 27 तारीख को होता है। उनका मूलांक 09 (Mulank 9 Jyotish) होता है। इनके स्वामी ग्रह मंगल हैं। इस मूलांक के लोग तेज बुद्धि वाले होते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि आज का दिन मूलांक 09 के लिए कैसा रहने वाला है?

    (Pic Credit- Freepik)

    एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन

    • किसी चीज का लालच न करें और स्वार्थी न होने का आनंद लें।
    • अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी से करें।
    • अपने साथियों को लक्ष्य और उपलब्धियों पर काम करने के लिए प्रेरित करें।
    • अपने साथियों के साथ योजनाओं पर चर्चा करें। भविष्य के लिए प्लानिंग बनाएं।
    • भगवान का ध्यान करें और उसे प्रकट करें।
    • अपनी क्षमताओं की सराहना करें।  

    इन कार्यों से बनाएं दूरी 

    • आलसी होना।
    • अधिक काम करना  

    यह भी पढ़ें:  Numerology Predictions: किस मूलांक के लड़के बनते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर, पूरी जिंदगी निभाते हैं साथ

     

    आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं अपने जीवन के उद्देश्य के अनुरूप हूं। ''

    इन मंत्रों का करें जप

    • गायत्री मंत्र
    • ॐ नमः शिवाय
    • ॐ गं गणपतये नमः शिवाय
    • ॐ हुं हनुमते नम
    • रोजाना पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसी मान्यता है कि इसका पाठ करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर होते हैं।  

    मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र-

    'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।

    कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।'

    मंगल गायत्री मंत्र

    ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय

    धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।

    मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र-

    -ॐ हां हंस: खं ख:

    -ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:

    -ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

    यह भी पढ़ें: Numerology Predictions: किस मूलांक के लड़के बनते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर, पूरी जिंदगी निभाते हैं साथ

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।