Hanuman Puja: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन 5 मंत्रों का जप, नहीं सताएगी कोई बाधा
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड के पाठ से जातक को जीवन में अद्भुत परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ ही इस दिन पर हनुमान जी के इन 5 मं ...और पढ़ें

हनुमान जी के मंत्र (Picture Credit: Freepik) (AI Image)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। रोजाना खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। कई साधक इस दिन पर व्रत भी करते हैं। आज हम आपको हनुमान जी के ऐसे 5 शक्तिशाली मंत्र (Hanuman ji ke Mantra) बताने जा रहे हैं, जिनके जप से आपको कई बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है।
करें इन मंत्रों का जाप
1. ॐ हं हनुमते नम:
यह हनुमान जी का मूल मंत्र है। ऐसे में अगर हर मंगलवार के दिन आप इस मंत्र का कम-से-कम 108 बार जप करते हैं, तो इससे आपके सभी रोग, दोष व कष्ट दूर हो सकते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसीपत्र अर्पित कर इस मंत्र का एक माला जप करने से साधक की सभी कामनाएं पूरी हो सकती हैं।
-1765267211961.jpg)
2. ॐ नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
अगर आप किसी बड़ी परेशानी में फंसे हुए हैं और उससे पार पाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के इस मंत्र का कम-से-कम 11 माला जप जरूर करें। साथ ही हनुमान जी को चने और गुड़ का भोग भी जरूर लगाएं। इस मंत्र के जप से जातक को राहु-केतु के कष्टों को भी राहत मिल सकती है।
3. ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
यह हनुमान जी का बीज मंत्र है, जिसे बहुत ही शक्तिशाली मंत्र माना गया है। माना जाता है कि इस मंत्र के जप से साधक के आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है। साथ ही नकारात्मकता और और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है। ऐसे में आपको मंगलवार के दिन इस मंत्र का जप कम-से-कम 108 बार करना चाहिए।
-1765267355126.jpg)
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
4. ओम नमो भगवते हनुमते नम:
"ॐ नमो भगवते हनुमते नमः" भगवान हनुमान को समर्पित एक शक्तिशाली मंत्र है, जिसके जप से साधक को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस मंत्र का जप करने से शक्ति, साहस और बुद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही इस मंत्र के जप से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और मन को शांति मिलती है।
5. ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा
हनुमान जी को समर्पित यह मंत्र भी विशेष लाभकारी माना गया है, जिसका अर्थ है 'पवनपुत्र हनुमान को नमन है'। यह मंत्र विशेष रूप से मंगलवार के दिन जप करने के लिए बहुत प्रभावशाली माना गया है। माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से साधक को साहस और शक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में आ रहीं बाधाएं भय और चिंता से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें - Mulank 4 Ank jyotish Rashifal 2026: मूलांक 4 वालों के लिए नए साल में क्या होगा खास, वार्षिक अंक राशिफल से जानें
यह भी पढ़ें - Hanuman Chalisa Lyrics: सिर्फ 5 मिनट का हनुमान चालीसा पाठ, मिटा देगा जीवन का हर डर और क्लेश
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।