केदारनाथ मार्ग बाधित, सोनप्रयाग में रोके गए यात्री
मौसम का मिजाज चारधाम यात्रा मार्गों पर लगातार दिक्कतें खड़ी कर रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोनप्रयाग- गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया में भूस्खलन को देखते हुए यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है। 11 यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शन किए।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2015 11:33 AM (IST)
देहरादून। मौसम का मिजाज चारधाम यात्रा मार्गों पर लगातार दिक्कतें खड़ी कर रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोनप्रयाग- गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया में भूस्खलन को देखते हुए यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है। 11 यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शन किए।
वहीं मंगलवार शाम को खुला बदरीनाथ राजमार्ग बुधवार सुबह फिर से लामबगड़ के पास बाधित हो गया। लेकिन शाम को मार्ग को खोलने में कामयाबी मिली। लामबगड़ में मार्ग बाधित होने पर वहां यात्री पैदल ही निकल रहे थे। मौसम भले ही चारधाम यात्रा मार्गों पर खलल डाल रहा हो, लेकिन यात्रियों का उत्साह बरकरार है। गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा भी चल रही है। इसके साथ ही हेमकुंड यात्रा भी जारी है। इस बीच बुधवार को दोपहर बाद देहरादून समेत उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते दर्जनों संपर्क मार्ग बाधित होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो वर्षा का सिलसिला अभी बना रहेगा। उसके मुताबिक अगले 24 घंटों में देहरादून, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है।