Move to Jagran APP

Happy Baisakhi 2021: बैसाखी के शुभ अवसर पर इस तरह दें अपने दोस्तों को बधाई, पढ़ें शुभकामना संदेश

Happy Baisakhi 2021 आज 13 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू हो जाता है। पंजाब हरियाणा और आसपास के प्रदेशों में इसे प्रमुख त्यौहार के रूप में नाया जाता है। इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 02:00 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 06:44 AM (IST)
Happy Baisakhi 2021: बैसाखी के शुभ अवसर पर इस तरह दें अपने दोस्तों को बधाई, पढ़ें शुभकामना संदेश
Happy Baisakhi 2021: बैसाखी के शुभ अवसर पर इस तरह दें अपने दोस्तों को बधाई, पढ़ें शुभकामना संदेश

Happy Baisakhi 2021: आज 13 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू हो जाता है। पंजाब, हरियाणा और आसपास के प्रदेशों में इसे प्रमुख त्यौहार के रूप में नाया जाता है। इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह पर्व किसानों और खालसा पंथ की स्‍थापना से लेकर जुड़ा हुआ है। जहां पंजाब में इसे बैसाखी के नाम से जाना जाता है। वहीं, असम में बिहू के नाम से और केरल में विशु के नाम से इसे जाना जाता है। बंगाल में इसे पोइला बैसाख कहा जाता है। वैसाखी के दिन ही सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है। इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है। इस दिन गुरुद्वारों में अलग ही माहौल होता है। सिख समुदाय के लोग पदयात्रा करते हैं और तालाब या झीलों में डुबकी लगाते हैं। साथ ही नगर कीर्तन जुलूस भी निकालते हैं। भोजन-दान या लंगर सेवा आयोजित किए जाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। यहां हम आपको बैसाखी के शुभकामना संदेशों की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

1. आज मुस्कुराया है हर चेहरा, हर ओर ख़ुशी है छाई,

खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई ...।

2. खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है,

तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है,

साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच,

हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है।

Happy Baisakhi 2021...।

3. नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है, मानवता का पाठ.

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2021...।

4. नचले गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

2021 बैसाखी मुबारक हो...।

5. नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,

आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ,

रखकर सब चिंताओं को एक आरे मिलकर गीत खुशी के गाओ

और बैसाखी का त्‍योहार मनाओ..

2021 बैसाखी की शुभकामनाएं....।

6. भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ त्यौहार है बैसाखी का,

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

मिलकर सब बंधु भाई, खुशी मनाओ त्यौहार है बैसाखी का.

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2021...।

7. आप प्यार और खुशी के साथ फसल के त्योहार की कामना करते हैं.

आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छी, खुश बैशाखी प्रदान करें....। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.