नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Guru Gochar 2023, Vipreet Rajyog: देवगुरु बृहस्पति 12 साल बाद मेष राशि में गोचर करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिष पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल 2023, शनिवार (Guru Gochar 2023 Date) को सुबह 04 बजकर 42 मिनट पर गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में 1 मई 2023 तक रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि देवगुरु ज्ञान, शिक्षा, दान और संतान के कारक ग्रह हैं। ऐसे में गुरु गोचर का प्रभाव सभी राशियों के इन क्षेत्रों पर पड़ेगा। बता दें कि गुरु गोचर के कारण विपरीत राजयोग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राजयोग के निर्माण से कुछ राशियों को भाग्योदय का आशीर्वाद मिलेगा।
मिथुन राशि
गुरु गोचर के कारण बन रहे विपरीत राजयोग का शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर पड़ेगा। इससे जातक की आय में वृद्धि हो सकती है और व्यवसाय में मुनाफा होने संकेत मिल रहे हैं। पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं।
तुला राशि
देव गुरु बृहस्पति के गोचर से तुला राशि के जातकों को लाभ मिलता दिखाई रहा है। इस अवधि में पुराने और अधूरे कार्य पूरे होंगे और व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के भी संकेत मिल रहे हैं। आय के नए स्रोत मिलेंगे और आर्थिक क्षेत्र में लाभ हो सकता है।
कर्क राशि
गुरु गोचर के कारण तुला राशि के जातकों को भी भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। इस दौरान आय के नए स्रोत मिलेंगे। साथ ही नौकरी में पदोन्नति के अवसर भी दिख रहे हैं। इस अवधि में कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि
मेष राशि में गुरु गोचर का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस अवधि में नए काम में लाभ होगा और सफलता मिलेगी। साथ ही दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे और मजबूत होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं।
मीन राशि
गुरु गोचर के कारण बन रहे विपरीत राजयोग का शुभ प्रभाव मीन राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस अवधि में धनलाभ के संकेत मिल रहे हैं और व्यवसायिक क्षेत्र में कारोबारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है, इसकी संभावना अधिक है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों के लिए भी धनलाभ के योग बन रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।