Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Gobind Singh Jayanti 2022: इन मैसेजेस के जरिए अपनों को दें प्रकाश पर्व की बधाईयां

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 09:48 AM (IST)

    Guru Gobind Singh Jayanti 2022 गुरु गोबिंद सिंह को सिख समुदाय में एक योद्धा आध्यात्मिक गुरु साहसी योद्धा और एक कवि के रूप में जाना जाता है। आज यानी 29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है। तो इस मौके पर इन मैसेज से करें अपनों को विश।

    Hero Image
    Guru Gobind Singh Jayanti 2022: गुरु गोविंद जयंती पर भेजें ये विशेज़

    नई दिल्ली। Guru Gobind Singh Jayanti 2022: सिखों के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना जाता है। जो आज यानी 29 दिसंबर गुरुवार के दिन मनाई जा रही है। सिखों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। गुरू गोबिंद सिंह द्वारा दी गई शिक्षाओंं को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जाता है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों समुदाय के लिए पांच ककार का नियम बनाने के साथ खालसा पंथ की भी स्थापना की थी। तो गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आप भी अपने प्रियजनों को इन मैसेज से दे सकते हैं आज के दिन की शुभकामनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु गोबिंद सिंह जयंती विशेज (Guru Gobind Singh Jayanti Wishes) 

    1. हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,

    जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,

    तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो,

    गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां।

    2. तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,

    तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,

    नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,

    मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।

    हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022

    3. सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ है,

    हरपल हरदम वो मेरे साथ,

    है विश्वास वही राह दिखाएंगे,

    मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे,

    हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती

    4. सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं,

    तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊं..

    गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई

    5. लख-लख बधाई आपको,

    गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको

    खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,

    दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे

    हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022

    6. गुरु गोविंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे

    वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे

    गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां

    7. सतगुरु सब दे काज संवारे!!

    आप सब को दसवें सिख गुरु

    गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां

    8. आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,

    जिंदगी बने आपकी निराली,

    आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो

    और हर घर में छाए खुशहाली

    हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022

    9. खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,

    हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,

    जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,

    तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो

    हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !

    10. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

    ऐसी है कामना मेरी,

    गुरु की कृपा से आएगी,

    घर-घर में खुशहाली।

    गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाइयां !

    Pic credit- freepik