Move to Jagran APP

Ganesh Ji Katha: आखिर किस वजह से कौंच गंधर्व को द्वापर युग में बनना पड़ा भगवान गणेश की सवारी?

सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान गणेश ने हर युग में अवतार लिया है। सतयुग में भगवान गणेश को विनायक कहा जाता था। सतयुग में भगवान गणेश की सवारी सिंह था। वहीं त्रेता युग में भगवान गणेश को मयूरेश्वर कहा जाता था। जबकि द्वापर युग में देवों के देव महादेव के पुत्र की पूजा गजानन के रूप में होती थी।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 14 May 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
Ganesh Ji Katha: इस वजह से कौंच गंधर्व को द्वापर युग में बनना पड़ा भगवान गणेश की सवारी