Mangal Dosh Nivaran:मंगलवार को करें मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप दूर होगा मंगल दोष

Mangal Dosh Remedies ज्योतिषों की मानें तो मांगलिक दोष लगने से व्यक्ति के जीवन में अस्थिरता आ जाती है। विशेषकर शादी-विवाह में बहुत दिक्कत होती है। मांगलिक होने पर मांगलिक जातक से शादी करने की सलाह दी जाती है। अमांगलिक जातक से शादी करने पर विवाह उपरांत परेशानी आती है।