Move to Jagran APP

Weekly Numerology Predictions 1 To 7 January 2023: जानिए मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगा जनवरी का पहला सप्ताह

Weekly Numerology Predictions 1 To 7 January 2023 अंक ज्योतिष के माध्यम से भी व्यक्ति के जीवन के भविष्य स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। अंक ज्योतिष के हिसाब से जानिए कि जनवरी माह का पहला सप्ताह किन लोगों के लिए अच्छा होगा।

By Jagran NewsEdited By: Shivani SinghPublished: Fri, 30 Dec 2022 12:12 PM (IST)Updated: Sat, 31 Dec 2022 10:37 AM (IST)
Weekly Numerology Predictions 1 To 7 January 2023: जानिए मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगा जनवरी का पहला सप्ताह
Weekly Numerology Predictions 1 To 7 January 2023: जानिए मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगा जनवरी का पहला सप्ताह

नई दिल्ली, Weekly Numerology Predictions 1 To 7 January 2023: नया साल आने में बस कुछ ही घंटे बाकी है। हर कोई चाहता है कि उनके लिए नया साल खुशियों से भरा हो। अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति अपने भविष्य, करियर, लव लाइफ, सेहत और आर्थिक स्थिति के बारे में अंकों के द्वारा भी जान सकता है। अंकों को मूलांक नाम से जानते हैं।  किसी भी व्यक्ति का भाग्यांक निकालने के लिए जन्म की तारीख, माह और वर्ष का पता होना बेहद जरूरी है। इसी के आधार पर किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में जान सकते हैं । ऐसे ही नए साल के पहले माह जनवरी के पहले सप्ताह में किन लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ और कौन से लोग रहे सतर्क। जानिए टैरो कार्ड और ज्योतिष की एक्सपर्ट पल्लवी एके शर्मा से।

loksabha election banner

मूलांक 1 (जन्म तिथि 1, 10, 19 या 28)

करियर- खर्चे बढ़ने की संभावना है। अपने मन की सुने और शुभचिंतकों की बात मानें। हफ्ते के मध्य में अवसर मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य: रेगुलर चेकअप कराएं और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोज सुबह व्यायाम करें।

शिक्षा: लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें। रोज सुबह मां सरस्वती की पूजा करें। हो सके तो गायत्री मंत्र का जाप भी करें।

लव लाइफ: रिश्तों के लिए ये वक्त उपयुक्त है। अच्छा पारिवारिक समय बिताएं। परिवार के वृद्धों से मेल-मिलाप बढ़ाएं।

मूलांक 2 (  जन्म तिथि 2, 11, 20 या 29 )

करियर: ईश्वर की कृपा बनी रहेगी। इस हफ्ते नए अवसर प्राप्त होंगे। अहंकार को अपने पर हावी न होने दें। काम के बीच में रुकावट आ सकती है।

स्वास्थ्य: वाहन चलाते समय सावधानी बरतेंं। आशावादी रहें और हनुमान चालीसा का जाप करते रहें।

शिक्षा: एकाग्रचित होने के लिए ध्यान लगाएं। किसी नए क्षेत्र में जाने की कोशिश करेंगे। गायत्री मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ: रिश्ते निभाने के लिए ये समय बेहतर है। बीते दुखों की चर्चा न करना उत्तम रहेगा।

मूलांक 3 ( जन्म तिथि 3, 12, 21 या 30)

करियर: कामकाज में बदलाव होने पर शांति बनाए रखें। किसी बात को दिल पर न लें।

स्वास्थ्य: इस हफ्ते स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ठंड के चलते बीमारियों से बचे रहने के लिए गर्म कपड़े पहनें। अतीत पर ध्यान न दें।

शिक्षा: अपने प्रयासों की ओर ध्यान दें। मेहनत करते रहें। अचानक से मौका मिल सकता है।

रिश्ते: समान विचारधारा वाले दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। सोच समझ कर बोलें। मूल स्वभाव को न बदलें।

मूलांक 4 (जन्म तिथि 4, 13, 22 या 31)

करियर: मौजूदा व नए प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है। ऑफिस में टीम का सहयोग रहेगा। काम के सिलसिले में यात्रा का योग हैं।

स्वास्थ्य: जंक फूड से परहेज करें। दिनचर्या का पालन और व्यायाम करें। बीमार हैं तो घरेलू उपचारों के साथ दवाएं का भी सेवन करें।

शिक्षा: एकाग्रचित होने की कोशिश करें। चिंतित न हों और खुद पर भरोसा रखें। भगवान आप पर कृपा बनाए रखेंगे।

लव लाइफ: दोस्तों या परिवार के साथ छोटी यात्रा का मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी। जीवनसाथी से मिलने का योग है।

मूलांक 5 (जन्म तिथि  5, 14 या 23)

करियर: धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे। नए बिजनेस आइडिया भी आएंगे। अपने व्यापारी मित्रों के साथ मेल बढ़ाएं।

स्वास्थ्य: तला-भुना खाने से बचें। बाहर के खाने का सेवन ज्यादा न करें। अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें।

शिक्षा: आखिरी मिनट में की गई पढ़ाई काम नहीं आएगी। इसलिए अपनी पूरी तैयारी पर ध्यान दें। आत्मविश्वास बनाए रखें और गायत्री मंत्र का जाप भी करें।

रिश्ते: रिश्तेदारों से मेल बढ़ाने का सही समय है। रिश्ते मजबूत होंगे। दूसरे व्यक्ति के विचारों को हल्के में न लें और सत्य को अपनाने की कोशिश करें।

मूलांक 6 (जन्म तिथि 6, 15 या 24)

करियर: संतुलित रहें और सच बोलें। मिलने वाले अवसर का फायदा उठाएं। ईश्वर पर विश्वास रखें तो उपयुक्त फल मिलेगा।

स्वास्थ्य: मेडिटेशन के लिए वक्त निकालें। पुरानी बीमारी में सुधार अवश्य दिखेगा।

शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई से ध्यान भटका रहेगा। आशावादी बनें और लक्ष्य को पाने की कोशिश करें। एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने के लिए अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा के पश्चिम की ओर बैठें।

लव लाइफ: सैर-सपाटे का योग बन रहा है। अपनों से उपहार प्राप्त होगा। खुद का और अपने प्रियजनों का ख्याल रखें।

मूलांक 7 (जन्म तिथि 7, 16 या 25)

करियर : पिछले साल की गलतियां इस साल दोबारा न दोहराएं। कागजी कार्रवाई में सावधानी बरतें। सकारात्मक विचार रखें। हर वक्त खराब चीजों को लेकर शिकायत न करें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।

स्वास्थ्य: प्रसन्न रहें तो सेहतमंद रहेंगे। मेडिटेशन करें और हरी सब्जियां खाएं।

शिक्षा : आपके प्रयासों का फल अवश्य प्राप्त होगा। प्रयास करना ना छोड़े। लगातार प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी।

लव लाइफ: याद रखें एक साधे सब साधे, सब साधे सब जाय। इसलिए सोच समझ कर बोलें। प्रियजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है।

मूलांक 8 (जन्म तिथि 8, 17 या 26)

करियर: अतीत की बुरी बातों को भूलें और आगे बढ़ें। सकारात्मक बनें। इस सप्ताह रचनात्मक रहेंगे। इस हफ्ते काम करने के नए-नए तरीके सूझेंगे।

स्वास्थ्य: समय पर हेल्थ चेकअप जरूर कराएं। मेडिटेशन करते रहें।

शिक्षा : शांत रहें। अति आत्मविश्वास आपके लिए हानिकारक हो सकता है। पढ़ाई करने के लिए अपने घर की दक्षिण पश्चिम दिशा के पश्चिम की ओर बैठें।

लव लाइफ: पुरानी बातों का अंत करें। स्वभाव में संतुलन बनाए रखें। खुद से ही सबक लेकर आगे बढ़िए।

मूलांक 9 (जन्म तिथि 9, 18 या 27)

करियर: उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे। भावुक न बने, कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। बड़ों के आशीर्वाद से आत्मविश्वास बढ़ेगा।

स्वास्थ्य: भावनात्मक रूप से मजबूत रहें। बीमारी से आधी लड़ाई तो आप वहीं जीत जाएंगे। योग और प्राणायाम करते रहें।

शिक्षा : आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ: लोगों से बातचीत करने का अच्छा समय है। परिवर्तन को स्वीकार करें। सोच समझ कर अपने विचार दूसरों के सामने रखें। परिवार के अनुभवी सदस्यों की सहायता मिलेगी।

Pic Credit- Freepik

डिस्क्लेमर

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.