Move to Jagran APP

Numerology Prediction: स्पष्टवादी, दूसरों को प्रभावित करने वाले होते हैं अंक 09 वाले, जानें और भी बातें

Numerology Prediction जागरण अध्यात्म में आज हम जानते हैं ​कि अंक 9 वाले जातक कैसे होते हैं। उनका पेशा गुण क्या होता है। आइए पढ़ते हैं अंक 9 वाले जातकों के बारे में। मुसीबत के समय आपकी कार्य क्षमता दुगनी हो जाती है।

By Kartikey TiwariEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 09:13 AM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 09:15 AM (IST)
Numerology Prediction: स्पष्टवादी, दूसरों को प्राभावित करने वाले होते हैं अंक 09 वाले, जानें और भी बातें

Numerology Prediction: अंक ज्योतिष के आधार हम लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। अंक 1 से लेकर अंक 9 तक के लोगों का व्यक्ति अलग अलग होता है। उनके शुभ दिन, तारीख और पेशा भी अलग होता है। जागरण अध्यात्म में आज हम ज्योतिषाचार्य पंडित विजय त्रिपाठी 'विजय' से जानते हैं ​कि अंक 9 वाले जातक कैसे होते हैं। उनका पेशा, गुण क्या होता है। आइए पढ़ते हैं अंक 9 वाले जातकों के बारे में।

loksabha election banner

कौन होते हैं अंक 9 वाले

वे लोग जिनका जन्म किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ हो, वे अंक 09 के जातक होते हैं।

चरित्र

मुसीबत के समय आपकी कार्य क्षमता दुगनी हो जाती है। आप अपने जीवन में किसी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ते तथा अपने पथ पर विचलित नहीं होते। अंक नौ पूर्ण आघ्यात्मिक है। तात्त्विकज्ञान, विचार-स्वातन्त्रय, नायकत्व, मननशीलता, कार्य परायणता, आत्मसंयम, धैर्य, दृढ़ता, गम्भीरता, चारित्र शुद्धि, सर्तकता, विचारशीलता एवं कार्यक्षमता का प्रतीक है।नीचे के दाँत, बड़ी आँतें एवं मांसपेशियों पर प्रभाव डालता है।

हड्डी, जोड़, प्लीहा, दाँत, घुटना, श्लेष्मा, वात, स्नायु, शल्य, शूल पर प्रभाव डालता है। कृषक, हलवाहक, पत्रवाहक, चरवाहा, कुम्हार, माली, मठाधीश, कृपण, पुलिस अफसर, उपवास करने वाले साधु-सन्यासी आदि व्यक्ति तथा पहाड़ी स्थान, चट्टानी प्रदेश, बंजर भूमि, गुफा, प्राचीन ध्वंस स्थान, शमशानघाट, कब्रिस्तान एवं चैरस मैदान आदि का प्रतिनिधि है।

प्रधान लक्षण

मुँह के सामने स्पष्ट कह देना आपका स्वभाव है और इसमें कई बार परेशानियां भी आ सकती हैं।

सक्रिय जीवन

दूसरों की सहायता करना तथा उन्हें उठाना आपके जीवन का स्वभाव है। अपने तरीके से कार्य को करते रहना आपके व्यक्तित्व की विशेषता बन गयी है।

मानसिक सन्तुलन

आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, पर उनसे आप विचलित नहीं होते अपितु सही निर्णय लेकर कार्य को अपने अनुकूल बना लेते हैं।

कार्य पद्धति

आपके व्यक्तित्व की यह विशेषता है कि सही-सही बात किसी को भी कह दी जाय चाहें वह कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार ही आता है।

सहयोग व जनसम्पर्क

आप अपने हाथ में जो भी कार्य लेते हैं जब तक उस कार्य को पूरा नहीं कर लेते चैन से नहीं बैठते। मनुष्य को समझने तथा उससे काम निकालने की आपमें अदभुत् क्षमता है।

जीवन रहस्य व जन्मजात प्रवृत्ति

जैसी परिस्थितियां हों, उसके अनुरूप अपने आप को ढाल देना ही आपके जीवन का रहस्य है। नेतृत्व करने की आप में जन्मजात प्रवृत्ति है।

आपका आदर्श वाक्य

आपके जीवन का एक ही लक्ष्य है- जीवन में ऊँचा उठना और सब जगह ऐसी रोशनी बिखेरना कि आपके व्यक्तित्व में सारा विश्व जगमगा उठे। यही आपका आदर्श वाक्य है।

शुभ तारीखें

प्रत्येक माह की 9, 18 और 27वीं तारीख भाग्यवर्धक, सबल व श्रेष्ठ है।

शुभ दिवस

वारों में मंगल व शुक्रवार आपके लिए अनुकूल है।

शुभ वर्ष

9 मूलांक वालों के लिए 9, 18, 27, 36, 45, 63, 72, 81, 90 और 99वाँ वर्ष श्रेष्ठ उन्नतिशील व परिवर्तनकारी होंगे।

मन्त्र

कष्ट निवारणार्थ व सुख, शान्ति, धन, ऐश्वर्य हेतु निम्न मन्त्र का जप करें।।। ओम् ऐं हृीं हनुमते रामदूताय नमः।।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.