Move to Jagran APP

सुविधाजनक हो रेस्टरूम

रेस्टरूम घर का अहम हिस्सा होते हैं। इनकी साज-सज्जा पर भी उतना ही ध्यान देने की ज़रूरत होती है, जितना कि घर के बाकी हिस्सों पर.. ज़रा सी भी कमी या अव्यवस्था सुबह से ही आपका मूड ख़्ाराब कर देगी। जानते हैं कि कैसे रख सकते हैं अपना रेस्टरूम भी

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 02:52 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 02:52 PM (IST)
सुविधाजनक हो रेस्टरूम

रेस्टरूम घर का अहम हिस्सा होते हैं। इनकी साज-सज्जा पर भी उतना ही ध्यान देने की जरूरत होती है, जितना कि घर के बाकी हिस्सों पर.. जरा सी भी कमी या अव्यवस्था सुबह से ही आपका मूड ख्ाराब कर देगी। जानते हैं कि कैसे रख सकते हैं अपना रेस्टरूम भी ऐसा कि लोग आपकी तारीफ किए बिना रह न सकें।

loksabha election banner

रेस्टरूम घर का वह कोना होता है जो सिर्फ घर वाले ही नहीं बल्कि घर आए मेहमान या दोस्त भी अकसर इस्तेमाल करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि यह वह जगह होती है जहां नए विचार जन्म लेते हैं और लोग अपना तनाव भी यहां दूर करते हैं। क्रिएटिव लोग या जो अकेले में समय बिताना चाहते हैं, उनके लिए भी यह सबसे मुफीद जगह होती है। इसलिए रेस्टरूम या वॉशरूम ऐसा होना चाहिए जो कि साफ-सुथरा होने के साथ ही सुविधाजनक भी हो। आपकी जरूरत भर का सामान रखने लायक जगह भी वहां होनी चाहिए। आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने रेस्टरूम को कोई भी स्टाइल दे सकते हैं, मसलन इंडियन, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न।

वेल डिजाइंड हो रेस्टरूम

घर के हर हिस्से के लिए सही लोकेशन का चयन करना बेहद जरूरी होता है। रेस्टरूम हमेशा ऐसी जगह पर होना चाहिए जो आपके बेडरूम और ड्रॉइंगरूम के पास हो। आजकल वैसे भी हर कमरे से अटैच्ड एक रेस्टरूम होता ही है। जब अपना घर सजाने में हम इतनी मेहनत करते हैं, हर छोटी-बडी बात का विशेष ख्ायाल रखते हैं, तो रेस्टरूम की डिजाइनिंग को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। रेस्टरूम के बाहर थोडी जगह ड्रेसिंग एरिया के लिए जरूर रखनी चाहिए, इससे तैयार होने में सहूलियत रहती है। इसे पाउडर रूम भी कहते हैं। पूरे घर या फ्लैट का इंटीरियर डिजाइनर होने पर रेस्टरूम को भी वैसा ही लुक देने की कोशिश करनी चाहिए। अगर सीलिंग की हाइट 10 फीट हो तो तो डिजाइनर सीलिंग बनवाई जा सकती है। उससे कम हाइट होने पर उसे सादा ही रहने दें। अगर दरवाजे की हाइट लगभग 7 फीट हो तो 3 फीट का गैप जरूर रखना चाहिए। लाइट फिटिंग, पाइप, कैबिनेट और बाकी सभी एक्सेसरीज का बजट पहले ही बना लेना चाहिए। डिजाइनर रेस्टरूम्स में डिजाइनर नलों व शॉवर्स की फिटिंग जरूर करवाएं।

टाइल्स और दीवारें

आजकल सेरमिक टाइल्स भी चलन में हैं। ये मार्बल को अच्छी टक्कर दे रहे हें। ये मोजैक टाइल्स का ही पार्ट होते हैं और इन टाइल्स का रख रखाव भी आसान होता है। बाकी टाइल्स की तुलना में ये किफायती होने के साथ ही टिकाऊ भी ज्य़ादा होते हैं। रेस्टरूम में हमेशा ऐसी फ्लोरिंग को तवज्जो देनी चाहिए जिस पर फिसलन का ख्ातरा कम हो। दीवारों के लिए भी तरह-तरह के डिजाइनर टाइल्स मार्केट में उपलब्ध हैं। उन्हें आप किसी थीम के हिसाब से भी लगवा सकते हैं। डिजिटल पेंटिंग वाले टाइल्स भी काफी चलन में हैं। टाइल्स का चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे पानी सोखने की क्षमता रखते हों और उन्हें आसानी से धोया भी जा सके। वॉलपेपर की तरह इन डिजाइनर टाइल्स का इस्तेमाल करने से लुक बिलकुल बदल जाता है।

फर्नीचर व अन्य एक्सेसरीज

अपने बाथटब या वॉल टाइल्स से मैच करता हुआ ग्रेनाइट मार्बल का वॉशबेसिन आप काउंटरटॉप पर लगवा सकते हैं। रिच लुक के लिए कोरियन मार्बल का वॉशबेसिन भी फिट करवा सकते हैं। नीचे आप क्लोजेट बनवा सकते हैं। उसमें टॉवेल्स व वॉशिंग केमिकल्स रख सकते हैं। यह अच्छा स्टोरेज स्पेस होता है। इसको जमीन से लगभग 6 इंच ऊपर बनवाना चाहिए। बेसिन के पास डिजाइनर शीशा लगवाने से रेस्टरूम की रौनक बढ जाती है। दीवार के एक साइड पर वैनिटी या रैक भी लगवाई जा सकती है। ये टिकाऊ होती हैं और इन्हें साफ करना भी आसान होता है। जगह हो तो उसके अलावा और रैक्स भी रख लें। इससे सामान व्यवस्थित रहेगा। रैक्स का मटीरियल ध्यान से चुनें। पानी पडऩे पर जल्दी ख्ाराब होने की आशंका न हो। रंग-बिरंगे डिजाइनर टाइल्स या नैचरल वुडेन लुक देने से भी रेस्टरूम को ख्ाास बना सकते हैं। वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट जरूर लगवाएं। चाहें तो पंखा भी फिट करवा सकते हैं।

लगे कुछ ख्ाास

-जगह ज्य़ादा दिखाने के लिए हल्के रंगों का चयन करें। ऑफ-व्हाइट के अलावा ग्रीन व ग्रे के हल्के शेड्स चलन में हैं।

-अगर शॉवर एरिया को कमोड से अलग रखना हो तो शॉवर एरिया के लिए एक प्लैटफॉर्म तैयार करवाएं, जहां बाथ टब के साथ शॉवर भी हो।

-साबुन, वॉशिंग पाउडर, टूथपेस्ट, डीओडरेंट, लोशन जैसे रोजमर्रा के सामान के लिए शेल्फ जरूर बनवाएं।

-सोप किट, बाल्टी, मग आदि एक ही रंग के लिए जा सकते हैं या एक ही थीम के अनुरूप।

-जगह बचाने के लिए मिरर के पीछे भी एक छोटी अलमारी बनवा सकते हैं। अगर वुडन फिनिश्ड कैबिनेट्स लगवाना चाहते हैं तो उन्हें अच्छे से पेंट करवाएं।

-अगर आपको रेस्टरूम में फूल रखने का शौक है तो आर्टिफिशियल के बजाय ताजे फूल सजाएं। इससे वातावरण सुगंधित रहने के साथ ही ताजगी भरा भी रहेगा।

-ख्ाुशनुमा वातावरण के लिए एरोमा कैंडिल, सुगंधित तेल रखें।

-कपडे टांगने के लिए होल्डर जरूर लगवाएं।

-वॉशबेसिन के पास ही एक होल्डर में टूथब्रश, पेस्ट, फेसवॉश आदि रखें।

बरतें सावधानी

रेस्टरूम एक ऐसी जगह है जिसका गीला होना तो स्वाभाविक है, फिर भी यूज करने के बाद उसे साफ करने की आदत डाल लें। वहां एक वाइपर रखने से आपका काम आसान हो जाएगा। वेट एरिया और ड्राइ एरिया को अलग रखना चाहिए। इसके लिए अच्छे परदे या स्लाइडिंग ग्लास डोर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर में बच्चों या बुजुर्गों के होने पर फ्लोर को सूखा रखने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। वॉशिंग केमिकल्स, साबुन व डिटर्जेंट छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, वर्ना वे ख्ाुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

दीपाली पोरवाल

(इनरफेस डिजाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद के सी.ई.ओ. विक्रांत चौधरी से बातचीत पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.