Move to Jagran APP

न्यू ईयर पार्टी का धमाल

दीवाली और क्रिसमस की मस्ती न्यू ईयर सेलब्रेशन तक बरकरार रहती है। नए साल के आगाज़ से पहले ही उसके स्वागत के लिए लोग जुट जाते हैं। ऐसा बैलेंस्ड टाइमटेबल बनाना होता है कि फेमिली और फ्रेंड्स, दोनों ही मैनेज हो जाएं। वेन्यू और मेन्यू के साथ ही पार्टी थीम

By Edited By: Published: Fri, 20 Nov 2015 04:27 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2015 04:27 PM (IST)
न्यू ईयर पार्टी का धमाल

दीवाली और क्रिसमस की मस्ती न्यू ईयर सेलब्रेशन तक बरकरार रहती है। नए साल के आगाज से पहले ही उसके स्वागत के लिए लोग जुट जाते हैं। ऐसा बैलेंस्ड टाइमटेबल बनाना होता है कि फेमिली और फ्रेंड्स, दोनों ही मैनेज हो जाएं। वेन्यू और मेन्यू के साथ ही पार्टी थीम भी तय करनी होती है। इतना हो जाए, फिर ध्यान डेकोरेशन, गिफ्ट्स और ड्रेसेस पर जाता है। आपकी इतनी सारी तैयारियों में थोडी सी मदद करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा पार्टी आइडियाज।

loksabha election banner

बच्चे हों या बडे, 'पार्टी शब्द सुनते ही सबका मन ख्ाुशी से झूमने लगता है। पार्टी लवर्स के लिए न्यू ईयर एक ऐसा मौका होता है जब वे 31 दिसंबर से जनवरी के पहले हफ्ते तक बेहद व्यस्त रहते हैं। कभी कॉलेज पार्टी तो कभी हाउस पार्टी, कभी मोहल्ला पार्टी तो कभी ऑफिस पार्टी... अगर किसी अपार्टमेंट में रह रहे हैं तो वहां की पार्टी, किसी ग्रुप या क्लब के सदस्य हैं तो वहां भी पार्टी... नए साल के स्वागत की ढेरों तैयारियां गेस्ट्स को ध्यान में रख कर की जाती हैं, जिससे कि पार्टी में आया कोई भी शख्स बोर न हो। पार्टी ख्ाुद ऑर्गनाइज करने के बहाने आप अपने बडों को अपनी मैनेजमेंट स्किल्स से परिचित करवा सकते हैं।

फेमिली आउटिंग

चाहें तो अपनी फेमिली और कुछ ख्ाास फेमिली फ्रेंड्स के साथ मिलकर कहीं बाहर घूमने का प्लैन बना सकते हैं। ऐसी ट्रिप तभी ऑर्गनाइज करें जब उस सर्कल में हर एज ग्रुप के लोग हों। ऐसा न हो कि उसमें कोई बुजुर्ग या छोटा बच्चा उपेक्षित महसूस करे। किसी ऐसी लोकेशन का चयन करें जो हर मेंबर के लिए मुफीद हो। वहां जा कर आप जहां भी रुकना चाह रहे हों, पहले ही बुकिंग करवा लें। न्यू ईयर की चहल-पहल में कई बार किसी भी होटल में जगह नहीें मिल पाती है। बजट व टूरिस्ट स्पॉट्स भी सब साथ बैठ कर ही तय करें।

टिप- साथ में काड्र्स, बैडमिंटन, लूडो जैसे गेम्स रख लें। चिप्स, बिस्किट्स, नमकीन, चॉकलेट्स व जरूरी दवाइयां जरूर ले जाएं। बहुत ज्यादा सामान न ले कर जाएं, कैरी करने में तो समस्या होती ही है, सामान छूटने का डर भी रहता है।

टेरेस या गार्डन पार्टी

अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अकसर टेरेस या गार्डन पार्टीज का आयोजन करते हैं। घरों में रहने वाले पास के किसी पार्क, होटल या छत को अपना पार्टी वेन्यू बनाते हैं। आउटडोर पार्टी होने पर लाइटिंग की अनुकूल व्यवस्था रखें। अगर बुफे सिस्टम न हो तो कैंडल लाइट डिनर भी अरेन्ज किया जा सकता है। ऐसी पार्टीज में लोग अपने एज ग्रुप्स या फ्रेंड सर्कल्स के हिसाब से बंट जाते हैं। बेहतर होगा कि आपस में जिम्मेदारियां बांट लें, मसलन कोई डिनर, ड्रिंक्स एंड डिजट्र्स का काम संभालेगा तो कोई एंकरिंग कर गेम्स खिलाएगा तो कोई कुछ और... सबका पार्टिसिपेशन रहेगा तो पार्टी का अलग ही समां होगा। आउटडोर पार्टीज में बहुत ज्यादा शोर-शराबा न करें, वर्ना आसपास वाले परेशान हो जाएंगे।

टिप- सबकी रुचियों के हिसाब से काम बांटें। अगर सेक्रेटरी, क्लब हेड या कोई सम्मानित बुजुर्ग जिम्मेदारियां बांटेगा तो कोई बुरा नहीं मानेगा। हर एज ग्रुप को लुभाने वाले दिलचस्प गेम्स की लिस्ट पहले ही बना लें। हर किसी की पसंद का ख्ायाल रखते हुए खाना बनवाएं या ऑर्डर करें। (सिर्फ वेज या सिर्फ नॉन-वेज ही न रखें)

थीम पार्टी

पार्टी बडों के साथ हो या अपने फ्रेंड्स के, थीम पार्टी का जलवा हर जगह बरकरार रहता है। इसमें बिना कोई ख्ाास मेहनत किए पार्टी के मजे को दोगुना किया जा सकता है। कलर थीम रखने के अलावा आप सलेब्रिटी, कैंडी क्रश या कार्टून जैसी थीम्स भी रख सकते हैं। ड्रेस अप, एक्सेसरीज, केक, इन्विटेशन, लाइटिंग और म्यूजिक भी थीम के हिसाब से सेट करें। ऐसी पार्टीज में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है। समझदारी से आप कम बजट में भी गजब पार्टी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। थीम को वास्तविक लुक देने के लिए उसी के अनुरूप डेकोरेशन और लोकेशन का चयन जरूर करें।

टिप- थीम पार्टी का इन्विटेशन कार्ड बेहद इनोवेटिव होना चाहिए। उसे ऐसा डिजाइन करें कि कोई ख्ाुद को पार्टी में आने से रोक न पाए। थीम के हिसाब का केक पहले ही ऑर्डर कर दें। घडी के शेप का केक भी बनवा सकते हैं, जिसकी सुइयां बारह पर हों।

अजब-गजब गेम्स

जब तक पार्टी में सबकी भागीदारी न हो, तब तक कुछ अधूरा सा लगता है। सारे गेस्ट्स के पार्टिसिपेशन के लिए तरह-तरह के गेम्स ऑर्गनाइज करना बेस्ट रहता है। पजल्स, ट्रेजर हंट, हाउजी, पास द बॉल/पिलो जैसे गेम्स ऑल टाइम फेवरिट होते हैं। इनके अलावा ऐसे गेम्स भी बहुत पॉपुलर हैं जिनमें कुछ ख्ाास शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर किसी क्वेश्चन का आंसर देना होता है। गेम जीतने वालों के लिए छोटे-छोटे गिफ्ट्स भी रखे जा सकते हैं। इससे खेलने वालों का उत्साह बढ जाता है।

टिप- गेस्ट्स को एक सोशल कॉज चुनने को कहें और उसे फिक्स करने के 3 उपाय भी पूछें। कुछ काउंटडाउन बैग्स तैयार करें और उनमें पर्चियां डालें। उनमें हर घंटे के हिसाब से कोई आइडिया या टास्क लिख दें। गेस्ट्स को नए साल की भविष्यवाणियां करने को भी कह सकते हैं। ये सभी गेम्स बेहद रोचक और अलग लगेंगे।

सोशल आउटिंग

ख्ाुद के लिए तो हम हमेशा ही कुछ न कुछ करते हैं, क्यों न इस बार दूसरों के लिए कुछ करके देखा जाए? अपने फ्रेंड्स के साथ किसी अनाथालय या वृद्घाश्रम जाकर वहां के लोगों के साथ ख्ाुशी के कुछ पल बांटिए। उनके चेहरों की असली मुस्कुराहट आपके पूरे साल को ख्ाुशनुमा कर देगी। उनके लिए खाने-पीने और जरूरत का सामान भी ले जाएं। उनकी दुआएं आपके साल भर के आशीर्वाद का कोटा फुल कर देंगी।

टिप- हो सकता है कि आपके दोस्त एक बार में इस प्लैन के लिए तैयार न हों। पर आप बिना हार माने उन्हें मनाते रहिएगा। ऐसी पार्टी करने से आपको ख्ाुशी के साथ ही सुकून भी मिलेगा। ध्यान रहे कि वहां के लोगों के लिए ऐसा सामान न ले जाएं जो उनके किसी काम का न हो।

तैयारी है पूरी

आयुषि

मैं अपनी फेमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलब्रेट करूंगी। हमारी सोसाइटी में भी शानदार पार्टी की जाती है। इस बार थीम पार्टी का प्लैन है। मैं न्यू ईयर पर जरूरतमंद लोगों को सामान डोनेट करने भी जाऊंगी। ड्रेसेस के साथ ही सबके लिए गिफ्ट्स भी ले चुकी हूं।

बरतेंगे सावधानी सिद्घार्थो

इस बार न्यू ईयर पर मैं बंगालुरू में रहूंगा। अपने बीस दोस्तों के साथ पार्टी ऑर्गनाइज करने का प्लैन बनाया है। इसमें म्यूजिक, डांस और अलग-अलग तरह का खाना रहेगा। हमने तो अभी से तैयारियां स्टार्ट भी कर दी हैं। पार्टी में इस बात का ख्ाास ख्ायाल रखा जाएगा कि किसी भी चीज की बर्बादी न हो और हर कोई एंजॉय कर सके। यह भी ध्यान में रखेंगे कि आसपास के लोग परेशान न हों।

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.