Move to Jagran APP

ये पर्सनल सी बात है

अपने बिग डे को शानदार और यादगार बनाने की चाह सबको होती है। क्यों न इसे थोड़ा अलग अंदाज में यादगार बनाएं! पसंदीदा रंग हो या फेवरिट डिश, हुनरमंद हाथों का कमाल हो या आवाज का जादू.., वेन्यू-मेन्यू से लेकर डेकोर तक यह पर्सनल टच शादी को देगा खास अंदाज और मेहमानों को मिलेगा अपनेपन का एहसास।

By Edited By: Published: Fri, 01 Nov 2013 02:45 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2013 02:45 PM (IST)
ये पर्सनल सी बात है

शादी तय होने के बाद पंडित जी ने मुहूर्त निकाला, मेहमानों की लिस्ट बना कर निमंत्रण-पत्र बनवाए गए, शहर के बेस्ट बैंड-बाजे और कैटरर को शादी के लिए बुक कर दिया गया..। कुछ इसी ढंग से होती आई हैं शादियां। लेकिन नहीं.. अब नए लडके-लडकियां अपनी शादी को पर्सनल टच देना चाहते हैं। वे अपने बिग  डे  की सारी जिम्मेदारियां दूसरों के हाथ में थमा कर चैन की बंसी नहीं बजाते, बल्कि शुरू से आखिर  तक अपनी राय रखते हैं और हर जिम्मेदारी निभाते हैं। वेन्यू,  मेन्यू से लेकर ड्रेसेज  और डेकोरेशन  तक.., उनकी पर्सनल चॉयस शादी में नजर आने लगी है।

loksabha election banner

दिल्ली में इवेंट  एवं वेडिंग  प्लानर  संस्कृति के कैलाश श्रीफल  कहते हैं, कुछ साल पहले तक वेडिंग  प्लानर  सलाह देता था और लोग उसे मानते थे। मगर आज स्थिति बदल चुकी है। अब क्लाइंट हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और हर चीज की डिटेलिंग  चाहते हैं। पूजा पंडाल से लेकर मंडप तक वे सजावट में अपनी चॉयस को प्राथमिकता दे रहे हैं। कई बार वे अपना सामान भी देते हैं और चाहते हैं कि हम उनके हिसाब से उसे सजाएं। कलर थीम से लेकर मेन्यू तक वे शादी को पर्सनल टच देना चाहते हैं।

क्यों न करें ऐसा! आखिर शादी तो एक ही बार होती है न! लेकिन शादी में यह अपनापन जगाएं कैसे, बता रही है सखी-

निमंत्रण-पत्र

यूं तो निमंत्रण-पत्रों की दुनिया में काफी क्रांति आ गई है। कुछ लोग निमंत्रण-पत्र की भाषा भी खुद चुनते हैं और अपनी राइटिंग को स्कैन करवा कर कार्ड पर छपवाते हैं। कई बार तो हर गेस्ट के नाम से पर्सनल कार्ड छपवाया जाता है। का‌र्ड्स की डिजाइनिंग में भी बहुत प्रयोग हो रहे हैं।

पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत एक लडके का शादी का कार्ड पासपोर्ट के रूप में मिला तो एड एजेंसी की एक कॉपी राइटर ने अपनी शादी का कार्ड चॉकलेट के रैपर जैसा बनाया, जिस पर उसने खुद कुछ मजेदार लाइंस लिखी थीं।

सखी पर्सनल टिप

पर्सनल टच देने के लिए बजट से बाहर न जाएं। अधिक खर्च करने से क्रिएटिविटी भी  दिखेगी, ऐसी गारंटी नहीं है। लिखने का शौक रखते हैं तो कार्ड का मैटर स्वयं लिखें, आर्टिस्ट हैं तो उसमें अपनी पेंटिंग लगवा सकते हैं या अपनी फेवरिट किताब से चंद पंक्तियां ले सकते हैं, यानी कार्ड से आपकी रचनात्मकता का परिचय मिले।

झलक संस्कृति की

हर शादी लगभग एक जैसी होती है। खाने से लेकर सजावट तक, मेहमानों की पोशाक से दुलहन के लहंगे तक..। बैंड वाले बरसों से आज मेरे यार की शादी है और बाबुल की दुआएं लेती जा जैसे गाने बजा रहे हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ शादियां याद रह जाती हैं। एक शादी में उस परिवार की लोकसंस्कृति के अद्भुत दर्शन हुए। डीजे की जगह लाइव चल रहे शगुन व लोकगीत, ढोल-नगाडे, खाने में 6-7 प्रांतीय डिशेज, जगह-जगह पारंपरिक खूबसूरत रंगोली, प्रांतीय पोशाक पहन कर स्वागत करती लडकियां..। कुछ हट कर थी यह शादी, इसलिए याद रही।

सखी पर्सनल टिप

यदि आप अपनी संस्कृति से प्रेम करते हैं तो शादी में उसकी झलक दिखाने का मौका न खोएं। इसके लिए सिर्फ थोडा समय चाहिए। अपने पुराने रिश्तेदारों, लोक-कलाकारों की सेवाएं लें और अपनी संस्कृति से सबको रूबरू कराएं।

अपना सा स्वाद

किसी भी शादी का मेन्यू उसकी जान होता है। बजट का ध्यान रखें और दूसरों के अनुभवों से सीखें। अपनी पसंदीदा डिशेज चुनें, बचपन का भूला-बिसरा स्वाद, जो आपके साथ ही मेहमानों को भी कई बरस पीछे उनके बचपन में लौटा सकता हो..। लेकिन ध्यान रखें कि यह डे मैरिज है या दो दिन की ट्रडिशनल वेडिंग। बजट कम हो तो मेन्यू लिस्ट छोटी और डीसेंट  रखें। अपनी पसंद की चार-पांच डिशेज  चुनने के बाद कैटरर के पास जाएं। अच्छा होगा, अगर वह जाना-पहचाना हो या फिर उससे पहले एकाध डिश  बनवा कर देखें। मेन्यू आपका है तो रेसिपी भी आपकी होगी और सामग्री भी खुद आपको चुननी होगी। वर-वधू अलग-अलग प्रांत के हैं तो दोनों जगह के कुछ-कुछ पारंपरिक व्यंजन चुनें। वेज-नॉनवेज की व्यवस्था अलग रखें।

सखी पर्सनल टिप

मेन्यू लिस्ट को घर के बडे-बूढों को दिखाना न भूलें। उन्हें सही रेसिपी  और सामग्री की जानकारी होती है। अपने पास कुछ अतिरिक्त समय जरूर रखें, ताकि कोई स्पेशल मसाला या सामग्री किसी अन्य जगह से मंगवानी हो तो वह सही समय पर पहुंच सके। दोस्तों से भी सलाह-मशवरा कर सकते हैं।

यादगार क्लिपिंग्स

आजकल हर शादी की विडियो कवरेज  होती है और वेन्यू  में चारों ओर बडे स्क्रीन लगे होते हैं ताकि शादी में होने वाली हर रस्म को लोग स्क्रीन पर देखते रहें। इसमें बीच-बीच में वर-वधू के यादगार लमहों की विडियो क्लिपिंग्स, जैसे रिंग सेरेमनी या अन्य इवेंट्स की फोटोग्राफ्स  के कोलाज न सिर्फ शादी को एक भावनात्मक टच देंगे, बल्कि मेहमानों को भी उन पलों को देखने का अवसर मिलेगा। अगर आपकी आवाज अच्छी है तो क्लिपिंग्स में कमेंट्री के लिए उसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

सखी पर्सनल टिप

जीवनसाथी का कौन सा गुण आपको भाया, आपने कैसे एक-दूसरे को प्रपोज किया.., कुछ इस तरह की मजेदार यादों की क्लिपिंग्स भी समारोह में दिखाई जा सकती हैं। ये शादी को पर्सनल टच देंगी और मेहमानों को भी शादी का यह अंदाज भा जाएगा।

मेरा वाला क्रीम

रेड, पिंक, येलो, ऑरेंज, ग्रीन.., शादी के रंग तो कुछ ऐसे ही होते हैं। क्यों न अपनी शादी में अपने पसंदीदा रंग की पोशाक चुनें और वेन्यू की सजावट में भी अपनी फेवरिट कलर थीम चुनें! इसके लिए थोडी सी मेहनत करनी होगी और इवेंट ऑर्गेनाइजर को थोडा पहले सूचना देनी होगी। पीला रंग पसंद है, लेकिन समझ नहीं आता कि इसका प्रयोग कैसे करें तो पीले फूलों से शुरुआत करें न! शादी के सीजन में भारत में पीले फूलों की बहार रहती है। गेंदा, गुलदाउदी,  गुलाब से लेकर डहलिया  तक.., पीले फूलों से वेडिंग वेन्यू  को सजाएं, प्रवेश द्वार से लेकर मंडप तक पीले रंग के फैब्रिक  का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहमानों का स्वागत भी चंदन के पीले टीके से करें।

सखी पर्सनल टिप

अपने रंग का चयन करने के लिए थोडा बोल्ड होने की जरूरत है। क्रीम कलर पसंद है और डरती हैं कि कहीं दुलहन के रूप में बहुत सिंपल न दिखने लगें, लेकिन क्रीम एक ग्रेसफुल  कलर है और उस पर गोल्डन वर्क रॉयल  टच देता है। बेझिझक इसका इस्तेमाल करें। बस याद रखें कि आपके दूल्हे की पोशाक भी आपकी वेडिंग ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट  करे।

हैंडमेड  डेकोर

बचपन में आर्ट या क्राफ्ट की क्लासेज में सीखे गुर याद हैं? शौक फिर जगाएं और कम बजट में हैंडमेड डेकोरेशन  करें। इसमें आपकी रचनात्मकता तो  दिखेगी ही, हुनरमंद हाथों को तारीफ मिलेगी और वेडिंग डेकोर का यह पर्सनल अंदाज सबको लुभाएगा भी। क्या आपको कागज के फूल बनाने आते हैं? नावें तो खूब बनाई होंगी? हो जाएं तैयार! अपने प्रिय दोस्तों को बुलाएं, उनकी एक छोटी सी वर्कशॉप करें और फिर साथ मिल कर रंग-बिरंगे ग्लेज पेपर्स से बनाएं फूलों के कुछ गुलदस्ते, बंदनवार..। खाने की एक-एक मेज पर आपके हाथों से बने ये गुलाब के फूल मेहमानों को कुछ अलग एहसास देंगे। रंग-बिरंगी नावें भी उन्हें भावुक बना सकती हैं, जिनमें आपकी राइटिंग में थैंक यू नोट या वेलकम गेस्ट जैसे कुछ वाक्य लिखे हों..। ये हैंडमेड आइडियाज शादी को यादगार बना देंगे।

सखी पर्सनल टिप

अपने बिग डे के लिए मेहनत तो करें लेकिन इतनी भी नहीं कि थक जाएं। हर काम में दोस्तों, संबंधियों की मदद लें। टीम वर्क से काम आसान हो जाते हैं। हो सकता है आपके दोस्तों के पास भी कुछ क्रिएटिव आइडियाज हों। मिल कर बनाएं अपने बिग डे को यादगार और शानदार।

इंदिरा राठौर

सखी प्रतिनिधि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.