Move to Jagran APP

व्यक्तिगत समस्याएं

मैं 34 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं। सेक्स संबंधों के बाद अकसर प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन सी महसूस होती है, हलका दर्द भी होता है। ऐसी ही शिकायत पत्नी को भी होती है, इसकी क्या वजह हो सकती है?

By Edited By: Published: Sat, 02 Apr 2016 04:29 PM (IST)Updated: Sat, 02 Apr 2016 04:29 PM (IST)
व्यक्तिगत समस्याएं
मैं 34 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं। सेक्स संबंधों के बाद अकसर प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन सी महसूस होती है, हलका दर्द भी होता है। ऐसी ही शिकायत पत्नी को भी होती है, इसकी क्या वजह हो सकती है?

वी.जी., मुरादाबाद

loksabha election banner

ये सब हाईजीन से जुडी समस्याएं हैं। सफाई का ध्यान न रखने और लगातार पसीना आने से फंगल या पैरासिटिक इन्फेक्शन हो सकता है। इन्फेक्शन के लिए कोई ऑइंटमेंट या लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आसानी से मिल सकते हैं। आप दोनों को ही इसे इस्तेमाल करना होगा। कभी-कभी ये लक्षण एलर्जी के भी हो सकते हैं, इसके लिए डॉक्टर की सलाह से एंटी-एलर्जिक दवाएं लेनी पड सकती हैं।

मेरी उम्र 32 वर्ष है। शादी के तीन साल हो गए हैं। पिछले एक साल में मेरा वज्ान लगभग 4 किलो बढ गया है, इस वजह से सेक्स संबंधों में भी परेशानी होने लगी है। कोशिशों के बाद भी वज्ान कम नहीं हो पा रहा है। मुझे क्या करना चाहिए?

एम.जे., औरंगाबाद

ओबेसिटी और वज्ान बढऩे से लिबिडो लॉस के अलावा इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं। आपको अपने वज्ान का ख्ायाल रखना चाहिए। डाइट में बदलाव करें और नियमित व्यायाम करें। अगर दो-तीन महीने बाद भी बदलाव न महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लें ताकि पता चल सके कि कहीं डायबिटीज्ा या हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं तो नहीं हो रही हैं। अगर इसके बाद भी समस्या नहीं सुलझती तो बैरियाट्रिक सर्जरी भी करा सकते हैं। पीनाइल डिस्फंक्शन और सर्कुलेशन के लिए डॉप्लर स्टडी कराएं। इसके बाद आप इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए दवाएं भी ले सकते हैं।

मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं। मैं अब तक कंसीव नहीं कर पा रही हूं। कारण यह है कि पति के स्पर्म काउंट बहुत कम हैं। इसके लिए तमाम जांचें करा चुके हैं, मगर कोई नतीजा नहीं निकला। पिछले एक वर्ष से मेरे पति इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से भी ग्रस्त हैं। डॉक्टर को दिखाने के बावज्ाूद हमारी समस्या हल नहीं हो पा रही है।

ए.डी. लुधियाना

आपके सवाल से ऐसा लगता है कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कोई जैविक कारण है। अगर ट्रीटमेंट से कोई फायदा नहीं हो रहा तो इसका अर्थ है कि डायबिटीा, हाइपरटेंशन, टेस्टोस्टेरॉन लेवल में कमी जैसे कोई कारण हो सकते हैं और आपको इनकी जांच करनी होगी। अगर आपने वैक्यू-पंप ट्राई किया है और यह भी फेल हो गया हो तो आपको पीनाइल (क्कद्गठ्ठद्बद्यद्ग) इंप्लांट की ारूरत पड सकती है। यह भारत में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का आम उपचार है, जिसे य़ादातर यूरोलॉजिस्ट आ•ामा रहे हैं।

मेरी उम्र 25 साल है। शादी के छह महीने हुए हैं। मैं अपने सास-ससुर के साथ रहती हूं। हम पति-पत्नी नौकरी करते हैं। समस्या यह है कि हमारी सेक्स लाइफ डिस्टर्ब है। पति काफी देर से घर आते हैं, क्योंकि उनका ऑफिस बहुत दूर है और आने-जाने में खासा समय लगता है। हमें एक-दूसरे के लिए समय ही नहीं मिलता। पति घर लौटते भी हैं तो य़ादातर समय परिवार के साथ बिताते हैं, जिससे मैं कुंठित हो रही हूं। अपनी सेक्स लाइफ में स्पार्क कैसे जगा सकती हूं?

आर.बी., मुंबई

यह सामाजिक समस्या है। इसे आपको स्वयं या काउंसलर की मदद से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। हमारी सलाह है कि आपको अपने पति से स्पष्ट बात करनी चाहिए, तभी समस्या का समाधान हो सकता है। दबाव और फटीग के कारण सेक्स में दिलचस्पी ख्ात्म हो सकती है। आपकी नई शादी हुई है, इसलिए इस संबंध में आपको सचेत रहने की ारूरत है।

मेरी उम्र 45 वर्ष है। शादी के नढ16 नसाल बाद पत्नी की अचानक हङार्टङ अटैङक से मौत हो गई। हमारी 12 साल की बेटी है। मैं पत्नी को भुला नहीं पा रहा हूं, जबकि घरवाले चाहते हैं कि शादी कर लूं। एक समस्या और है। कई बार नाइटफॉल हो जाता है। ऐसा क्यों हो रहा है? टीनएज में आ रही बेटी के कारण मैं शादी नहीं करना चाहता।

एल.के., कोटा

यह एक सामाजिक समस्या है जिस पर आपको ही अपने विवेक से निर्णय लेना होगा कि आप क्या चाहते हैं। एक डॉक्टर के तौर पर इतना ही कह सकता हूं कि नाइटफॉल कोई समस्या नहीं है। कई स्थितियों में ऐसा हो सकता है। विवाहित हों या अविवाहित, जब भी सेक्स की डिाायर्स होंगी, डिस्चार्ज या नाइटफॉल हो सकता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं। जहां तक इस उम्र में पार्टनर को खोने का सवाल है तो इन स्थितियों का सामना तो आपको करना ही होगा।

मेरी उम्र 29 वर्ष है। शादी को चार साल हुए हैं। नौ महीने की बेटी है। प्रसव के बाद से ही पीरियड्स नहीं हुए हैं। पति बिना कॉण्डम के संबंध बनाना चाहते हैं। उनका मानना है कि लैक्टेशन पीरियड में प्रेग्नेंसी की आशंका नहीं होती, लेकिन मैं डरती हूं। क्या सचमुच इस पीरियड में अनसेफ रिश्ते बनाए जा सकते हैं?

जे.डी., बरेली

लैक्टेशन पीरियड में प्रेग्नेंसी की संभावना कम होती है, फिर भी इसमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कारण यह है कि इस पीरियड में माहवारी अनियमित होती है, इसलिए यह बताना मुश्किल होता है कि ओव्युलेशन की प्रक्रिया कब शुरू होगी। ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी का ख्ातरा बना रहता है। इसलिए सावधानी ही इसका उपाय है। द्य

बढती उम्र सेक्स में बाधक नहीं

सेक्स संबंधों की निरंतरता में उम्र महज्ा एक नंबर है। एक्सपट्र्स तो इस बात को कहते रहे हैं, लेकिन अब एक नया शोध भी इस बात को बल देता है। भारत की बात करें तो यहां 60+ स्त्रियों की सेक्स लाइफ के बारे में अनुमान लगाना अजीब सा लगता है, मगर यूएस की पीट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर में हुए शोध के अनुसार इस उम्र की 10 में से 6 स्त्रियां सेक्सुअली एक्टिव हैं। यहां तक कि सेक्स में संतुष्टि का आंकडा भी उतना ही है, जितना &0 या 40 की उम्र में हो सकता है। यह शोध कई मिथकों को तोडता है, जैसे यह कि मेनोपॉज्ा के दौरान सेक्स की गति धीमी हो सकती है।

डॉ. राजेन्द्र यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.