Move to Jagran APP

ऐसे जीतें पार्टनर का दिल

अगर आप भी उन लोगों में हैं जो सेक्स क्रिया के तुरंत बाद सो जाते हैं तो इस अध्ययन को जरूर पढ़ें। अगर आप सेक्स के बाद अपनी फीमेल पार्टनर को स्नेह भरा स्पर्श नहीं देते तो उसे सेक्स में संतुष्टि नहीं दे सकते। न जाने कितनी सदियों से स्त्रियों की यही शिकायत रही है कि उनके पति सेक्स क्रिया के तुरंत बाद सो जाते हैं लेकिन पिछले वर्ष टोरंटो यूनिवर्सिटी में हुए इस अध्ययन ने ऐसी स्त्रियों को राहत दी है। अध्ययन में कहा गया कि इंटरकोर्स की तरह ही इसके बाद पार्टनर से रोमैंटिक बातचीत भी जरूरी है। इससे ऑक्सीटोसि

By Edited By: Published: Sun, 20 Nov 2016 01:41 PM (IST)Updated: Sun, 20 Nov 2016 01:41 PM (IST)
ऐसे जीतें पार्टनर का दिल
मेरी उम्र 30 साल है। शादी को दो साल हुए हैं। सेक्सुअल डिजायर्स होने के बावद मेरी सेक्स फ्रीक्वेंसी ठीक नहीं है। मैं वैसे तो ऐक्टिव रहती हूं और पति को सहयोग भी देती हूं लेकिन मेरी दिलचस्पी देर तक नहीं बनी रहती, जल्दी ही वह खत्म होने लगती है। यह बहुत असहज कर देने वाली फीलिंग है मेरे लिए। क्या ऐसा नॉर्मल है या फिर ऐसा नहीं होना चाहिए? एम.एस., दिल्ली आपके पत्र से ऐसा लग रहा है कि सेक्स संबंधों के दौरान शायद आपके पति फोरप्ले में समय नहीं लगाते। अपने या पार्टनर के पसीने की गंध या बॉडी ऑड्योर से भी कभी-कभी सेक्स में रुचि घट सकती है। इसके अलावा आपसी संवाद (सेक्सुअल बातें जिन्हें आप पसंद न करती हों) से भी ऐसा संभव है। पर्सनल हाईजीन की समस्या से भी कई बार सेक्स संबंधों की फ्रीक्वेंसी घट सकती है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपको अर्ली ऑरगेज्म होता हो या आपके पति प्रीमच्योर इजैक्युलेशन से ग्रस्त हों। इन सारे पहलुओं पर ध्यान दें और इसके बाद किसी यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लें। मेरी शादी को एक वर्ष हो गया है। सेक्स संबंधों के दौरान अकसर मुझे वॉमिटिंग की फीलिंग या सिरदर्द की समस्या घेरती है। पेट के निचले हिस्से में भी हलका दर्द महसूस होता है, ऐसा लगता है मानो क्रैंप आ रहा है। सेक्स क्रिया के बाद कई बार मुझे रोना आने लगता है। मेरे पति इसके लिए मेरा मजाक बनाते हैं। समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है? डी.एन.,लखनऊ आपकी समस्या को समझने के लिए आपकी मेडिकल हिस्ट्री को समझना जरूरी है। क्या आप हाइपरटेंशन के लिए कुछ दवाएं ले रही हैं? क्या आप ट्रिजैमिनल न्यूराल्जिया या कान की समस्या से पीडित हैं? इन तमाम समस्याओं की वजह से ऐसे लक्षण पैदा हो सकते हैं। इसके अलावा आपके पेट के निचले हिस्से में भी कोई समस्या हो सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढता हो और इंटरकोर्स के दौरान दर्द की अनुभूति होती हो। यह भी संभव है कि आपकी वजाइना में हाइमन झिल्ली ठीक तरह से रप्चर न हुई हो या आप किसी तरह के फंगल इन्फेक्शन से ग्रस्त हों। लक्षणों को समझने के लिए आपको तुरंत किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। जांच के बाद ही समस्या समझ आ सकेगी और उसी के अनुसार इलाज भी शुरू किया जा सकेगा। मेरी उम्र 28 साल है। शादी को अभी सात महीने हुए हैं। समस्या बडी अजीब है। मुझे सेक्स क्रिया के दौरान हमेशा हलकी वजाइनल ब्लीडिंग होती है। यह स्पॉटिंग की तरह होती है। ऐसा क्यों होता है? क्या मुझे किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए? जी. एन, जयपुर जी बिलकुल, आपको तुरंत किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। किसी भी किस्म की सर्वाइकल समस्या, अल्सर या हाइमन झिल्ली में समस्या के अलावा वैजिनिस्मस या वजाइना संबंधी किसी अन्य समस्या के कारण ऐसा हो सकता है। चिंता न करें, हर समस्या का निदान हो सकता है। डॉक्टर की सलाह से इलाज शुरू करवाएं। मेरी उम्र 21 साल है। मुझे वैसे तो कोई समस्या नहीं है लकिन पिछले कुछ समय से वजाइनल एरिया में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। उसकी शेप में कुछ चेंज दिखता है और ऐसा लगता है मानो एक तरफ कुछ सूजन है। दबाने पर हलका दर्द भी होता है। कई बार उस हिस्से पर गिल्टी महसूस होती है जो बहुत बडी नहीं होती। ऐसा अकसर पीरियड्स के दौरान ज्य़ादा होता है। इसमें सिंकाई से थोडा आराम आता है। डरती हूं कि कहीं भविष्य में यह समस्या ज्य़ादा न बढ जाए। अभी तक मैंने घर पर इस बारे में किसी को नहीं बताया है। एम. एस., मैसूर वजाइनल एरिया या अन्य ग्लैंड्स में बर्थोलिन ग्लैंड्स होती हैं। उनमें किसी तरह की असामान्य ग्रोथ से ऐसी समस्या पैदा हो सकती है। ये सिस्टिक स्वेलिंग है, जो पीरियड्स से पहले या बाद में महसूस होती है। इसके बावजूद आपको किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए ताकि समस्या आगे और न बढे। मेरी उम्र 23 साल है। कुछ वर्ष पूर्व एक बार मैं अपनी सहेली के घर पर रुकी थी। वहां उसके भाई से मेरे संबंध बन गए। अब मैं उस घटना के लिए खुद को माफ नहीं कर पाती। मुझे हमेशा एक अनजाना भय परेशान करता है। क्या मुझे एचआईवी टेस्ट कराना चाहिए? वैसे मुझे किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं है। जे.डी., बरेली आज के समय में ऐसी बातों के लिए परेशान होना व्यर्थ है। यह कई साल पहले की बात है और इसे भूल जाना ही आपके लिए ठीक होगा। इस बारे में किसी को कुछ न बताना ही उचित होगा। अतीत को पीछे छोड कर भविष्य की राह पर चलें। अगर आपको ऐसा लगता है कि उस लडके के मल्टीपल सेक्स पार्टनर रहे हैं या फिर आपको कोई यूरिनल समस्या हो रही हो या किसी तरह का वजाइनल डिस्चार्ज होता हो तो अवश्य अपनी जांचें कराएं। दरअसल कई बार एचआईवी का वाइरस सुप्त अवस्था में रहता है और ऐसा देखा गया है कि शुरुआत में इसके लक्षण भी नजर नहीं आते। इसलिए आप अपनी चिंता दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह से यह टेस्ट करवा सकती हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.