Move to Jagran APP

सखी का स्वास्थ्य

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक प्रोटीन एचईआरजी की खोज की है, जो गर्भाशय को संकुचन का संदेश देता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस खोज से प्रीमेच्योर बर्थ (समय से पूर्व प्रसव) रोकने वाली दवा बनाना संभव होगा। न्यूकॉस्ट स्थित मोनैश यूनिवर्सिटी और हंटर मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस खोज से ऐसी दवा बनाना संभव होगा, जो ज्यादा वजन वाली या मोटापे की बीमारी की शिकार स्त्रियों में सही समय पर प्रसव पीड़ा उत्पन्न करेगी।

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 04:27 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 04:27 PM (IST)

मेरी उम्र 35  साल है। मेरा छह साल का एक बेटा है। उसके जन्म के बाद मैंने कॉपर-टी  लगवाया था। पिछले साल उसे लगाए पांच साल पूरे हो गए, लेकिन व्यस्तता के कारण उसे निकलवाने का समय नहीं मिला। मैं जानना चाहती हूं कि इससे मेरी सेहत को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचेगा?

loksabha election banner

निधि सैनी, बरेली

जी नहीं इससे आपकी सेहत पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडेगा, लेकिन उसका प्रभाव कम हो सकता है। जब समय मिले उसे बदलवा लें।

मेरी उम्र 25  साल है। समस्या यह है कि मेरे पीरियड्स अनियमित रहते हैं। कभी समय पर होते हैं तो कभी-कभी दस पंद्रह दिन देर से होते हैं। मैं जानना चाहती हूं कि पीरियड डिले  होने के क्या कारण हो सकते हैं? इससे कहीं कोई परेशानी तो नहीं होगी?

एस. पी., पुणे

पीरियड डिले  होने के कई कारण हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी  या हॉर्मोनल  समस्या के कारण भी ऐसा हो सकता है। थायरॉयड  या बच्चेदानी  (यूट्रस) का टीबी  भी इसका एक कारण हो सकता है। आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। जरूरी जांच कराएं।

पिछले माह चेकअप  के बाद मेरी भाभी को डॉक्टर ने फाइब्रोसिस्टिक  ब्रेस्ट  डिजीज  बताई है। कहीं ये कैंसरस  तो नहीं? विस्तार से समझाएं? ब्रेस्ट की जांच का सही तरीका बताएं?

सरिता खुराना, अंबाला

नहीं यह कैंसरस नहीं है। परेशान न हों। ब्रेस्ट की जांच का सही तरीका है- हथेलियों से ब्रेस्ट को फील करें। अंगूठे से दबाएं या पकडें नहीं। हथेलियों को गोलाई में मलते हुए एहसास करें कि कहीं कोई गांठ तो नहीं। फिर निप्पल  को बाहर से अंदर की तरफ स्कि्वीज  करें, यह देखने के लिए कि कोई सिक्रीशन  तो बाहर नहीं निकल रहा। अगर ब्लड या हरे रंग का डिस्चार्ज निकले तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें और उनके निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

मेरी उम्र 28  वर्ष है। पिछले साल मेरा पांच माह बाद एबॉर्शन  हो चुका है। डॉक्टर के अनुसार मेरा ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, जब कि मेरे पति का पॉजिटिव  है, इसलिए गर्भधारण में समस्या आएगी। क्या यह बात सच है? अगर हां तो मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं कभी मां बन पाऊंगी?

एन. सी., चंडीगढ

यह बात सच है कि गर्भधारण में समस्या हो सकती है। एबॉर्शन  के एक दिन के अंदर एक इंजेक्शन (एनटीडी) लेना चाहिए। क्या आपको वह दिया गया था। अगर नहीं दिया गया तो आपके ब्लड टेस्ट होंगे कि कहीं दोबारा वही समस्या तो नहीं होगी। आपके डॉक्टर को अगली प्रेग्नेंसी  से पहले यह पता होना चाहिए कि आपको एबॉर्शन  हुआ था और एनटीडी  नहीं लगा था। आपको प्रेग्नेंसी  में प्रॉब्लम  हो सकती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप मां नहीं बन सकतीं।

मेरी बेटी की उम्र 15  साल है। उसे पीरियड्स  शुरू हुए 7-8  महीने हो गए हैं। उसके पीरियड्स  कभी जल्दी तो कभी देर से आते हैं। किसी-किसी महीने तो आते ही नहीं है। क्या यह अनियमितता चिंताजनक है?

लक्ष्मी एस., जबलपुर

इसमें घबराने की बात नहीं है। पीरियड शुरू होने के दो-चार साल तक ऐसा होना सामान्य बात है। धीरे-धीरे पांच साल बाद पीरियड सेटल  हो जाते हैं और नियमित हो जाते हैं।

मेरी उम्र 29  साल है। मैं साल भर से डिप्रेशन  की दवाएं ले रही हूं। पिछले माह पीरियड्स  न होने पर यूरिन और ब्लड टेस्ट कराने से पता चला कि मैं प्रेग्नेंट  हूं। मुझे अगले साल तक दवाएं जारी रखनी हैं। ऐसी स्थिति में कहीं इसका विपरीत असर मेरे होने वाले बच्चे पर तो नहीं पडेगा? मुझे यह चिंता सताए जा रही है। आप मेरी समस्या का उचित समाधान करें?

एस. पॉल, कोटद्धार

यह इस पर निर्भर करता है कि आप कौन सी दवा ले रही हैं। जो डॉक्टर आपकी देख-रेख कर रहे हों, उन्हीं से पूछें कि जो दवाएं आप ले रही हैं वह होने वाले बच्चे की सेहत पर कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं डालेंगी।

मेरी उम्र 32  साल है। मैं कामकाजी स्त्री हूं। कुछ समय पहले मेरी एक सहकर्मी को ब्रेस्ट  कैंसर निकला। उसे ब्रेस्ट  रिमूव  करवाना पडा। इस बात से मैं बहुत डर गई हूं। ब्रेस्ट  कैंसर से बचाव के लिए मुझे क्या करना चाहिए? क्या पहले से कुछ बातों में एहतियात बरत कर इससे बचा सकता है? उचित सलाह दें?

भावना सिंह, कानपुर

ब्रेस्ट  को हर महीने पीरियड होने के बाद चेक करना चाहिए कि कहीं कोई गांठ तो नहीं है। चालीस और पचास साल के बीच में हर दो साल बाद मैमोग्राफी  और अल्ट्रासाउंड कराना चाहिए। पचास साल की उम्र के बाद यह दोनों टेस्ट हर साल कराने चाहिए। एक ब्रेस्ट  स्पेशलिस्ट या सर्जन को नियमित दिखाना जरूरी है।

मेरी उम्र 38  वर्ष है। इधर कुछ समय से पति के साथ संबंध बनाने के बाद वजाइना  में तेज खुजली महसूस होती है। कुछ अजीब-सा फील होता है। कहीं ये किसी संक्रमण का संकेत तो नहीं हैं? अगर हां तो मुझे क्या करना चाहिए?

सुरभि सेन, कोलकाता

हां यह संक्रमण है। इसे फंगल  इन्फेक्शन कहते हैं। आप बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें और उचित इलाज कराएं।

डॉ. उर्वशी प्रसाद झा

गायनिकोलॉजिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.