Move to Jagran APP

वुड-बी मॉम की ट्रेंडी वॉर्डरोब

ओह! तो आप गुड न्यूज देने वाली हैं। ऐसी अवस्था में स्वास्थ्य के साथ ही लुक को लेकर भी सचेत रहना जरूरी है। इसके लिए अपने प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप को पहचानें और उसके अनुरूप ही परिधानों का चयन करें। इसमें आपकी मदद करेगी सखी।

By Edited By: Published: Tue, 02 Jul 2013 02:32 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2013 02:32 PM (IST)

बल्की ऑल ओवर

loksabha election banner

इस प्रेग्नेंसी बॉडीटाइप में शरीर के सभी अंग बल्की लगते हैं। आमतौर पर ऐसा उन स्त्रियों के साथ होता है जो प्रेग्नेंसी के पहले से ही ओवरवेट होती हैं। फैशन डिजाइनर नीता भार्गव बताती हैं, इस प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप वाली स्त्रियों के लिए काफ्तान ड्रेसेज और काफ्तान टॉप सबसे ज्यादा मुफीद रहते हैं। इन्हें पहनने पर शरीर के बल्की बॉडीपार्ट नजर नहीं आते और लुक बेहद स्टाइलिश लगता है। नेकलाइन एंब्रॉयडरी वाली काफ्तान ड्रेसेज पहन कर आप लोगों का ध्यान बल्की बॉडी की जगह क‌र्व्स की तरफ खींच सकती हैं। अगर आपकी हाइट कम है तो किसी लूज टॉप को लॉन्ग फ्लोई श्रग के साथ कंबाइन करें। इससे आपकी हाइट ज्यादा नजर आएगी।

पोस्ट-प्रेग्नेंसी ड्रेसिंग

प्रेग्नेंसी के बाद कुछ महीनों तक आपको ड्रेसिंग को लेकर बेहद सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि प्रेग्नेंसी से पहले के कपडे आपको छोटे पडेंगे और प्रेग्नेंसी के दौरान पहने गए कपडे बडे पडेंगे। लूज श‌र्ट्स या काफ्तान ड्रेसेज पहनना ठीक रहेगा। एक स्टाइलिश बेबी बैग खरीद लें। इसमें आप अपनी जरूरत का सामान भी रख सकेंगी और बेबी के डायपर भी।

लोअर बॉडी बल्की

इस प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप में अपर बस्ट एरिया और टमी एरिया के बीच स्पेस क्रिएट हो जाता है जो बुरा लगता है। फैशन डिजाइनर मधु जैन बताती हैं,इस प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप वाली स्त्रियों के लिए टर्की से प्रेरित परिधान चोगा सबसे उपयुक्त रहेगा। इसे मलमल चूडीदार के साथ टीम करें। साथ में मल्टी कलर कोल्हापुरी चप्पलें या कंफर्टेबल फ्लिप फ्लॉप्स पहनें। लोगों का ध्यान टमी से हटाकर अन्य बॉडी पा‌र्ट्स की तरफ खींचने की कोशिश करें। नी-लेंथ पेंसिल स्कर्ट के साथ डीप नेक टॉप भी एक अच्छा विकल्प है। इन्हें पहन कर आप क‌र्व्स और लेग्स को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती हैं।

लीन ऑल ओवर

इस प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप में बेबी बंप कुछ ख्ास नजर नहीं आता। अगर आपका प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप भी ऐसा है तो आप उन लकी स्त्रियों में से एक हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान भी हॉरीजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले परिधान पहन सकती हैं। क्योंकि आपको अपने फिजीक को बल्की दिखने से बचाने की कोई जरूरत नहीं है।

फैशन डिजाइनर नीता भार्गव बताती हैं, रफल्स और प्लीट्स वाले परिधान आपकी बॉडी में वॉल्यूम ऐड करेंगे। प्लीट्स वाले कुर्ते और स्क‌र्ट्स भी आप पर खूब फबेंगे। अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए बडे आकार के शेड्स कैरी करें।

अपर बॉडी बल्की

इस प्रेग्नेंसी बॉडी टाइप में टमी के ऊपरी हिस्से का वजन ज्यादा नजर आता है। बस्ट एरिया और बेबी बंप के बीच का गैप खत्म हो जाता है। फैशन डिजाइनर मधु जैन कहती हैं, ऐसे परिधान पहनें जो आपके बस्ट एरिया को बेबी बम्प एरिया से अलग दर्शाएं। आप कलर ब्लॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस पहनें जिसे पहनने पर आपका बस्ट एरिया किसी गहरे रंग के परिधान से कवर होता हो और बस्ट से नीचे का एरिया किसी हल्के रंग से कवर होता हो। साथ ही आप स्कर्ट या मैटर्निटी जींस के साथ ऐसे टॉप भी पहन सकती हैं जिनमें बस्ट एरिया के ठीक नीचे बेल्टेड पोर्शन हो।

ध्यान रहे

ंरेड, रॉयल ब्ल्यू, बटर कप यैलो जैसे हैप्पी कलर्स पहनें। फैब्रिक्स में मलमल, खादी आदि चुनें।

ंप्रेग्नेंसी के दौरान ज्यूलरी कम से कम कैरी करें।

हैप्पी मूड क्रिएट करने के लिए कुछ फंकी बैंगल्स, छोटे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

ंकंफर्टेबल फ्लिप-फ्लॉप्स या कोल्हापुरी चप्पल पहनें।

ंभारी बैग इस्तेमाल न करें। हल्के बैग चुनें जिन्हें कैरी करना आसान हो।

ंप्रेग्नेंसी के दौरान बेल्ट न पहनें।

ंप्रेग्नेंसी के लिए कई ब्रैंड्स में खास जींस आती है। सामान्य जींस की जगह इन्हें इस्तेमाल करें।

सखी प्रतिनिधि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.