Move to Jagran APP

नर्म हथेलियों का गर्म एहसास

सर्दियां हों और ग्लब्ज़्ा, दस्तानों या मिटेन की चर्चा न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इन दिनों कई नए फीचर्स के साथ दस्ताने मिल रहे हैं। अपनी ज़्ारूरत और पसंद के मुताबिक इनका चयन करें। बाज़्ाार जा रहे हों तो सखी के ये टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित

By Edited By: Published: Sat, 26 Dec 2015 01:19 PM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2015 01:19 PM (IST)
नर्म हथेलियों का गर्म एहसास
सर्दियां हों और ग्लब्ज्ा, दस्तानों या मिटेन की चर्चा न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इन दिनों कई नए फीचर्स के साथ दस्ताने मिल रहे हैं। अपनी ज्ारूरत और पसंद के मुताबिक इनका चयन करें। बाज्ाार जा रहे हों तो सखी के ये टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

बाहर निकलते ही 'बहुत सर्दी है... कहते हुए हम जैसे ही जैकेट या कोट की पॉकेट में हाथ डालते हैं, ध्यान आता है ग्लब्ज्ा का। इन दिनों बाज्ाार में दस्तानों की ज्ाबर्दस्त रेंज देखने को मिल रही है। मार्केट कई तरह के ग्लब्ज्ा और मिटेन से भरा हुआ है। ग्लब्ज्ा में जहां सारी उंगलियां अलग-अलग रहती हैं, वहीं मिटेन में उंगलियां एक साथ अंदर होती हैं। मिटेन का फायदा यह है कि हाथ ग्लब्ज्ा की तुलना में ज्य़ादा गर्म रहता है, क्योंकि सारी उंगलियां एक-दूसरे से जुडी रहती हैं। मिटेन तब सुविधाजनक है, जब जमा देने वाली ठंड में घूमना हो। इसके अलावा लॉबस्टर्स भी ट्रेंड में हैं, जो ग्लब्ज्ा और मिटेन का मिला-जुला रूप हैं। इनकी ख्ाासियत यह है कि अंगूठे के अलावा उंगलियों को दो भागों में बांटकर इंडेक्स और मिडिल फिंगर एक तरफ और रिंग और पिंकी फिंगर एक तरफ डिवाइड करके इन्हें अच्छी तरह डिज्ााइन किया गया है। इसे पहनने के बाद शायद आप ग्लब्ज्ा और मिटेन की कमियों को पूरा कर सकें। ये दस्ताने ग्रिप मज्ाबूत बनाते हैं, इसलिए स्पोट्र्स के दौरान इन्हें पहन सकते हैं। आजकल बैटरी वाले ग्लब्ज्ा भी मिलने लगे हैं। बैटरी से ग्लब्ज्ा के भीतर के तापमान को नियंत्रित रखा जा सकता है। ऐसे दस्तानों की ज्ारूरत विशेष अवसरों या किसी मेडिकल स्थिति में ही पडती है। मार्केट में वुलन, फर और लेदर ग्लब्ज्ा की भी अच्छी रेंज उपलब्ध है।

loksabha election banner

नए और उपयोगी फीचर्स

- लेदर के सिंपल ग्लब्ज्ा औपचारिक अवसरों के लिए मुफीद हैं।

- कुछ ग्लब्ज्ा में अंगूठे के भीतर सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, ताकि चेहरे, नाक या आंखों को भी पोछा जा सके।

- कलाई पर लेस लगे मिटेन या ग्लब्ज्ा भी इन दिनों यंगस्टर्स को लुभा रहे हैं।

- ख्ाुद को रफ-टफ दिखाना हो गॉन्ट्लेट कफ वाले दस्ताने ट्राई करें।

- पार्टी में जा रहे हैं तो फर वाले दस्ताने अच्छे लगेंगे।

सोच-समझ कर ख्ारीदारी करें

1. हर किसी के शरीर का तापमान अलग-अलग होता है। ग्लब्ज्ा ख्ारीदते हुए ध्यान रखें कि आपके हाथ कितने ठंडे या गर्म रहते हैं। इससे फैब्रिक चुनने में आसानी रहेगी।

2. हाथों के साइज्ा का ध्यान रखें। न तो ये बहुत ढीले हों और न इतने टाइट कि कलाइयों में दर्द होने लगे। पहले ट्राई करना बेहतर होगा।

3. कलर के चयन में अपनी उम्र और बॉडी टाइप का ध्यान रखें। वैसे डार्क या कॉमन कलर्स का चयन करना ठीक रहता है।

4. यह ध्यान दें कि किस तरह के आउटफिट्स के साथ इन्हें कैरी करेंगे। हाफ बाज्ाू या फुल स्लीव्स ड्रेस के हिसाब से ग्लब्ज्ा के रिस्ट एरिया का निर्धारण किया जा सकता है।

5. यह भी ध्यान रखें कि पहनने के बाद आपको काम क्या करना है। इससे ग्लब्ज्ा की शेप चुनने में आसानी होगी।

6. हिल स्टेशन जा रहे हों और इरादा स्कीइंग या आइस पोलो एंजॉय करने का हो तो मिटेन ख्ारीदें। ये गर्म होने के साथ ही ग्रिप को सही रखते हैं, ताकि स्टिक पकडऩे में आसानी रहे।

7. टच स्क्रीन फ्रेेंड्ली दस्ताने भी बाज्ाार में मौज्ाूद हैं। यदि आप टैब, कीबोर्ड, लैपटॉप या मोबाइल के साथ ज्य़ादा समय गुज्ाारते हैं तो ये ग्लब्ज्ा सुविधाजनक होंगे।

8. सर्दियों में सुबह ओस गिरती है। मॉर्र्निंग वॉक पर जाते हुए वॉटरप्रूफ दस्तानें लें ।

9. आजकल गर्मी-रोधी (इंसुलेशन) कपडों की एक परत लगाकर भी दस्ताने बनाए जा रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.