Move to Jagran APP

वॉर्डरोब में चहकते पंछी

आसमान में उड़ते परिंदों के प्रिंट्स वाली ए-लाइन ड्रेस। डाल पर बैठकर फल खाते पक्षियों की नक्काशी वाला नेकपीस। क्रोशिया एंब्रॉयडरी के माध्यम से दर्शाए गए पक्षियों वाला बैग। ये एलिमेंट्स इस बात के जीते-जागते उदाहरण हैं कि इस सीजन पक्षियों ने फैशन को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है। बर्ड इंस्पायर्ड ट्रेंड परिधानों से लेकर एक्सेसरीज तक में नजर आ रहा है। अपने ताजगी भरे लुक के चलते इस ट्रेंड ने गर्मियों के चर्चित ट्रेंड फ्लोरल को भी पीछे छोड़ दिया है।

By Edited By: Published: Fri, 06 Jun 2014 02:15 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jun 2014 02:15 PM (IST)

आजाद खयाली के प्रतीक

loksabha election banner

अगर आप अपनी आजाद खयाली और ऊर्जा को फैशन के जरिये अभिव्यक्त करना चाहती हैं तो पक्षियों से प्रेरित परिधान और एक्सेसरीज यह काम बखूबी कर सकती हैं। पंख पसारे बेपरवाह उडते परिंदे जब आपके परिधानों के प्रिंट्स या एक्सेसरीज की डिजाइन में नजर आएंगे तो आपके लुक से बिंदासपन खुद-ब-खुद नुमायां होने लगेगा। पक्षियों से प्रेरित परिधान गर्मी के मौसम में आपको रीफ्रेशिंग लुक भी देते हैं।

फैशन प्रेरक पक्षी

जहां पिछले सीजन में चीता, जिराफ और हाथी जैसे जानवरों से प्रेरित परिधान बेहद चर्चित थे, वहीं इस सीजन पक्षियों से प्रेरित रंगों, एंब्रॉयडरी, प्रिंट्स और टेक्सचर्स का बोलबाला नजर आ रहा है। तोता, गौरैया, मोर, शुतुरमुर्ग आदि पक्षियों ने फैशन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पेड पर बैठ कर इत्मीनान से अमरूद खाते तोते पर भला किसकी नजर नहीं ठिठक जाएगी? बारिश की बूंदों को महसूस कर थिरकता मोर भला किसे आह्लादित नहीं करता है? कुछ इसी तरह के नजारे इन दिनों परिधानों और एक्सेसरीज पर भी नजर आ रहे हैं।

परिधानों पर पक्षी

मोर और अबाबील जैसे फैशन वैल्यू वाले पक्षियों से प्रेरित प्रिंट्स और एंब्रॉयड्री इन दिनों श‌र्ट्स, ट्राउजर्स, पेपलम ड्रेसेज, शिफ्ट ड्रेसेज, रिजॉर्ट गाउंस आदि पर नजर आ रही है। कहीं पक्षियों के पंख फडफडाने, उडने या फल खाने जैसे उपक्रम प्रिंट्स और एंब्रॉयडरी की प्रेरणा बन जाते हैं। कहीं उनके पंख परिधानों में एक्सटेंशन के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं तो कहीं पक्षियों के शरीर का रंग परिधानों के रंग के रूप में नजर आ रहा है। ये परिधान आमतौर पर डे-वेयर्स और इवनिंग-वेयर्स के रूप में प्रचलित हैं, लेकिन एंबेलिश्ड बर्ड इंस्पायर्ड परिधानों को आप बतौर नाइट-वेयर भी पहन सकती हैं।

एक्सेसरीज पर असर

परिधानों के अलावा बैग्स, ज्यूलरी पीसेज और हेयर एक्सेसरीज पर भी पक्षियों से प्रेरित डिजाइंस का काफी प्रभाव पडा है। उदाहरण के तौर पर, बीडवर्क वाले क्लच, पक्षियों के आकार के इयररिंग्स, पेंडेंट्स और फेदर से बनी हेयर एक्सेसरीज का चलन जोरों पर है। अगर आपने बर्ड प्रिंट्स वाले परिधान पहने हैं तो एक्सेसरीज कम से कम कैरी करें। वैसे सॉलिड कलर्ड परिधानों के साथ बर्ड इंस्पायर्ड ज्यूलरी या एक्सेसरीज कैरी करना भी एक अच्छा आइडिया है।

ज्योति द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.