Move to Jagran APP

स्टाइलिश परिधान एलीगेंट लुक

लेदर पैंट जैसे आउटफिट्स अब महज़ बाइकर्स और रॉकस्टार्स के वॉर्डरोब तक सीमित नहीं रहे। आम स्त्रियों के बीच तेज़ी से इनकी लोकप्रियता बढ़ी है। कुछ माह पहले विभिन्न फैशन वीक्स में फॉ लेदर ड्रेस और स्वेड लेदर ट्राउज़र जैसे परिधान प्रदर्शित किए गए। इस ट्रेंड के बारे में बता

By Edited By: Published: Sat, 20 Dec 2014 03:43 PM (IST)Updated: Sat, 20 Dec 2014 03:43 PM (IST)

लेदर पैंट जैसे आउटफिट्स अब महज बाइकर्स और रॉकस्टार्स के वॉर्डरोब तक सीमित नहीं रहे। आम स्त्रियों के बीच तेजी से इनकी लोकप्रियता बढी है। कुछ माह पहले विभिन्न फैशन वीक्स में फॉ लेदर ड्रेस और स्वेड लेदर ट्राउजर जैसे परिधान प्रदर्शित किए गए। इस ट्रेंड के बारे में बता रही हैं फैशन डिजाइनर प्रेरणा भारद्वाज।

loksabha election banner

इस तरह रंगों में काला रंग सदाबहार है, उसी तरह अगर मटीरियल्स की बात की जाए, तो लेदर कभी भी चलन से बाहर नहीं होता। इससे बने परिधान आपको क्लासी लुक देते हैं। इन परिधानों से मिलने वाला एलीगेंट लुक आप फैब्रिक से बने परिधानों से नहीं पा सकतीं। इस सीजन 'इंडिया फैशन वीक और 'कुटूर फैशन वीक सहित कई इवेंट्स में लेदर परिधानों का नजर आना इस बात को दर्शाता है कि इन्हें डिजाइनर्स हाथो-हाथ ले रहे हैं और ये फैशन की दुनिया में छाए रहेंगे।

िफजीक के अनुरूप करें चयन

लेदर के परिधानों का चयन अगर सतर्कता के साथ किया जाए तो ये हर किसी पर अच्छे लगते हैं। एपल शेप्ड िफजीक वाली स्त्रियों को प्लेन लेदर से बनी पैंट्स या जैकेट्स पहननी चाहिए। अगर आप लेदर से बने अपर वेयर्स पहन रही हैं तो यह ध्यान रहे कि बस्ट एरिया पर कोई डिटेलिंग न हो। ऐसी स्त्रियों पर थाइ और काफ एरिया तक की लंबाई वाली जैकेट्स और ड्रेसेज अच्छी लगेंगी। लेदर आउटफिट्स के साथ स्टेटमेंट बेल्ट पहनना भी ठीक रहेगा। वहीं पीयर शेप्ड िफजीक वाली स्त्रियों को क्रॉप्ड लेदर जैकेट्स व वेस्ट कोट्स को हलके रंगों वाले लोअर वेयर्स के साथ कंबाइन करना चाहिए। इसी तरह रेक्टैंग्युलर शेप्ड िफजीक वाली स्त्रियों को डिटेलिंग वाले परिधान पहनने चाहिए ताकि बॉडी के कव्र्स नजर आएं। वेस्ट को हाइलाइट करने के लिए लेदर परिधानों के साथ कंट्रास्ट कलर की स्लिम बेल्ट जरूर लगाएं। आरग्लास शेप्ड िफजीक वाली स्त्रियों पर वर्टिकल डिटेलिंग वाली लेदर ड्रेसेज और जैकेट्स अच्छी लगती हैं। लेदर जैकेट या ट्राउजर से मेल खाते रंग के लोअर व अपर वेयर्स पहनने से लंबाई अधिक लगेगी।

जैसा अवसर, वैसा कलर

आप किस शेड के लेदर परिधान चुन रही हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कहां जाना है। अगर किसी कॉकटेल पार्टी या जैज म्यूजिक इवेंट में जा रही हैं तो आप रेड या ब्रॉन्ज जैसे शेड्स वाले लेदर परिधान पहन सकती हैं। ऐसे मौकों पर ग्लॉसी फिनिश वाले लेदर परिधान आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। अगर दिन के समय लेदर आउटफिट्स पहनना चाहती हैं तो आपको मैट लुक वाले परिधानों को तरजीह देनी चाहिए। ब्लैक और वुडेन ब्राउन जैसे बेसिक कलर्स की जैकेट्स को नियमित तौर पर पहना जा सकता है।

एक्सेसरीज भी हैं अहम

लेदर से बने परिधान ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज का भी फैशन वल्र्ड में विशेष महत्व है। परिधानों को कॉम्प्लिमेंट करती एक्सेसरीज आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो लेदर की एक्सेसरीज लेदर के परिधानों की अपेक्षा फैब्रिक के परिधानों के साथ ज्य़ादा अच्छी लगती हैं। लेदर व नॉन लेदर परिधानों व एक्सेसरीज के कॉम्बिनेशन वाला लुक बेहद स्मार्ट लगता है। लेदर के परिधान व एक्सेसरीज एकसाथ पहन लेने से ओवरडू का ख्ातरा रहता है। लेदर आउटफिट्स के साथ मैचिंग एक्सेसरीज न पहनें। हमेशा लेदर परिधानों के कंट्रास्ट कलर वाली एक्सेसरीज पहनें।

आराम का मामला

लेदर के परिधानों को बहुत लंबे समय तक न पहनें वरना ये असुविधाजनक साबित हो सकते हैं। गर्म वातावरण में इन्हें पहनने पर पसीना आने की समस्या हो सकती है। अगर किसी भीड वाले इवेंट में जा रही हैं जहां उमस और गर्म वातावरण होने की संभावना है तो लेदर के परिधान पहनने से बचें। हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के लेदर परिधान पहनें। लेदर की फिनिशिंग कैसी है, यह जरूर ध्यान रखें, क्योंकि इसमें कमी होने पर परिधान प्लास्टिक जैसा लगता है।

ये हैं चलन में

-बाइकर्स जैकेट

-बॉम्बर जैकेट

-स्किनी लेदर ट्राउजर

-फॉ लेदर ड्रेस

-लेदर नीलेंथ स्कर्ट

-लेदर टी-शर्ट

एक्सपर्ट टिप्स

- लेदर पैंट्स महज रॉकस्टार्स और बाइकर्स के लिए ही नहीं हैं। इन्हें फिटेड शर्ट या टी-शर्ट के साथ कंबाइन कर के आप क्रिस्प लुक पा सकती हैं। इन दिनों ये पैंट्स बेहद पसंद की जा रही हैं।

- दिन के वक्त नेवी ब्ल्यू और चॉकलेट ब्राउन जैसे कलर्स के लेदर आउटफिट्स पहनना ठीक रहेगा।

-फ्लोरल प्रिंट्स वाली लेदर जैकेट को ब्लैक कलर की लॉन्ग लेदर स्कर्ट के साथ कंबाइन करें।

ज्योति द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.