Move to Jagran APP

मेरे लुक्स में मेरा अक्स..

लुक के बायस्कोप में व्यक्तित्व की झलक दिखाने का हुनर रखने वाले फैशन डिजाइनर्स का लुक भी बहुत कुछ कहता है। किसी के लुक में अपनी संस्कृति की झलक मिलती है तो कोई हिप्पियों की आजाद खयाली को अपने लुक का आधार बना बैठा है। अलहदा सिग्नेचर स्टाइल वाले कुछ फैशन डिजाइनर्स का स्टाइलिंग फंडा जानिए सखी के साथ।

By Edited By: Published: Mon, 03 Jun 2013 11:24 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2013 11:24 AM (IST)

फैशन डिजाइनर- जेंजुम गादी

loksabha election banner

सिग्नेचर स्टाइल- क्राफ्टी ड्रेसिंग

आमतौर पर पुरुष अपने पहनावे में ज्यादा  प्रयोग नहीं करते हैं। पर मैं अपने ड्रेसअप के मामलेमें खासा प्रयोगधर्मी हूं। मुझे परंपरागत भारतीय कढाई और थ्री डी जैसी आधुनिक तकनीकों के मेल वाले परिधान पहनना पसंद है। साथ ही टेक्सचरिंग  में प्रयोग वाले परिधान भी मेरे पसंदीदा हैं। ड्रेपिंग क ो आमतौर पर स्त्रियों से जुडा ट्रेंड माना जाता है, पर मुझे ड्रेपिंग  भी इतनी पसंद है कि इसके बिना अपना पहनावा अधूरा लगता है। ड्रेप्ड टी श‌र्ट्स  मेरे वॉर्डरोब  का अहम हिस्सा हैं। वहीं एक्सेसरीज में मुझे ब्रोचेज का बहुत शौक है। मेरे पास इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के ब्रोचेज का कलेक्शन  भी है। खास तौर पर एनिमल  इंस्पायर्ड  ब्रोच  मुझे बहुत पसंद हैं।

5 मस्ट हैव आयटम्स

0 प्रिंटेड श‌र्ट्स

0 ब्ल्यू लायक्रा जींस

0 ब्ल्यू स्ट्राइप्ड कुर्ता

0 पोलो नेक टी शर्ट

0 सैंडल्स

टिप्स

0 अपने बॉडी टाइप को पहचानें और उसी के अनुरूप परिधानों का चयन करें।

0 अगर आपकी लंबाई कम है तो ढीले-ढाले परिधान न पहनें। आप पर फिटेड परिधान अच्छे लगेंगे।

0 अगर आपका फिजीक बल्की है तो बडे आकार के प्रिंट्स वाले परिधान न पहनें।

0 बल्की फिजीक वाले लोगों पर वाइड नेकलाइन वाले परिधान सूट करेंगे।

फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल

सिग्नेचर स्टाइल- कल्चरल टच

मेरे लुक का एक पहलू मेरे मूड के हिसाब से बदलता रहता है। मैं हर दिन खुद को एक नए लुक में पेश करना पसंद करती हूं। लेकिन मेरे लुक का एक पहलू ऐसा भी है जिसमें कोई बदलाव नहीं आता। यह पहलू है अपनी संस्कृति के प्रति मेरा झुकाव। यहां तक कि जब मैं पाश्चात्य परिधान पहने होती हूं, तो भी उसमें अपनी संस्कृति का हल्का सा टच जरूर होता है। उदाहरण के तौर पर, मैं अगर वेस्टर्न सिलुएट्स  वाला कोई परिधान पहने हूं, तो उसमें भी पारंपरिक बूटियां  या कढाईदार  हेमलाइन  का इस्तेमाल जरूर होगा। एक्सेसरीजमें मुझे शेल्स,  टैसल्स,  पेपर और फैब्रिक  से बने कंटेंपरेरी ज्यूलरी  पीसेज पसंद हैं।

टिप्स-

0 ज्यादातर स्त्रियां अपने शरीर के किसी न किसी हिस्से को लेकर असंतुष्ट होती हैं। किसी को फ्लैट टमी चाहिए होता है तो किसी को स्लिम वेस्ट। वे उस दिन का इंतजार करती हैं जब उनकी ये कमियां दूर हो जाएंगी। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता, तो वे अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल नहीं महसूस करतीं। अपनी बॉडी को सेलीब्रेट करना चाहिए और आप जैसी हैं, उसी में खूबसूरती को महसूस करना चाहिए।

0 फैशन को लेकर अपनी पसंद पर विश्वास करना चहिए।

0 फैशन वेबसाइट्स की मदद से खुद को अपडेट रखना चाहिए।

0 अपने लुक में हर दिन कुछ न कुछ क्रिएटिव करती रहें।

फैशन डिजाइनर- निदा महमूद

सिग्नेचर स्टाइल-बोहो शीक

मेरा ड्रेसिंग सेंस  बोहमियन  और हिप्पी  संस्कृति से प्रभावित है। मुझे लगता है कि आपका लुक कभी थोपा हुआ नहीं लगना चाहिए। बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी के हिसाब से नैचरल लगना चाहिए। मैं ट्रेंड  के हिसाब से तो चलती हूं, पर उसे आंख मूंदकर फॉलो  नहीं करती। मेरा स्टाइलिंग सेंस  मेरे मूड के हिसाब से बदलता रहता है। जैसे आजकल मेरा दिल म्यूलेट स्क‌र्ट्स  पर अटका है। मुझे बालों में फ्लावर एक्सेसरीज लगाना भी बहुत पसंद है। मुझे स्का‌र्व्स  कैरी  करना अच्छा लगता है क्योंकि ये स्मार्टनेस  बढाते हैं।

टिप्स

0 अपने ओवरऑल लुक में किसी एक बिंदु पर फोकस करें। आपका लुक उसी एक बिंदु पर आधारित होना चाहिए।

0 फ्यूजन लुक क्रिएट करना एक अच्छा आइडिया है, लेकिन दो लुक्स को मिक्स करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

0 अपने लुक में कभी किसी चीज की अति न करें।

5 मस्ट हैव आयटम्स

0 प्लीटेड एंकल हाइ ट्राउजर्स

0 हेयर एक्सेसरीज

0 प्रिंटेड टॉप

0 वन पीस ड्रेस

0 पैंट

फैशन डिजाइनर-राहुल मिश्रा

सिग्नेचर स्टाइल- कंफर्ट फैक्टर

मेरी ड्रेसिंग स्टाइल में मिलान (इटली) के रहन-सहन का बहुत प्रभाव है। मैं साल 2006  में वहां गया था। मिलान को में सवेयर का फैशन कैपिटल कहा जाता है। वहां मैंने देखा कि लोग बेहद कंफर्टेबल  कपडों में भी खासे स्टाइलिश दिख रहे थे। बस, फिर तो यह हाई स्ट्रीट फैशन मेरा पर्सनल स्टाइल बन गया। मुझे अक्सर 12-14  घंटे लगातार काम करना होता है। ऐसे में मिलान से प्रभावित ड्रेसअप  मुझे स्मार्ट लुक भी देता है और आरामदायक भी है।

टिप्स

0 हर किसी की अपनी सिग्नेचर स्टाइल होती है। जरूरत है तो बस अपने दिल की बात सुनने की। जो खुद पर अच्छा लगे, वहीं कपडे और एक्सेसरीज चुनने चाहिए। फैशन का हर ट्रेंड कॉपी करना गलत है।

0 अपने प्रोफेशन, कंफर्ट लेवेल, और ओकेजन के हिसाब से कपडे पहनने चाहिए।

5 मस्ट हैव आयटम्स

0 फिटेड ब्ल्यू डेनिम जींस

0 ब्लैक पोलो राउंड नेक टी शर्ट

0 सोबर शूज

0 सनग्लासेज

0 टेलर्ड ब्लैक ब्लेजर

ज्योति द्विवेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.