Move to Jagran APP

इठलाती शाम लहराता आंचल

कॉकटेल साडि़यों का चलन इवनिंग वेयर्स के रूप में बढ़ा है। इन्हें पेपलम, क्रॉप्ड और जैकेट स्टाइल के ब्लाउज के साथ कंबाइन करना चाहिए। सखी से जानिए इस चलन से जुड़ी खास जानकारियां।

By Edited By: Published: Mon, 03 Nov 2014 11:29 AM (IST)Updated: Mon, 03 Nov 2014 11:29 AM (IST)
इठलाती शाम लहराता आंचल

इवनिंग वेयर के रूप में जहां पहले गाउन और एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस) का बोलबाला था, वहीं अब इस श्रेणी में साडी का चलन तेजी से बढ रहा है। 9 यार्ड के इस परिधान के नए अवतार कॉकटेल साडी का जादू सब पर छा रहा है। इसमें कई ऐसे बदलाव आए हैं जिनके चलते यह सबकी चहेती बन गई है। इवनिंग पार्टीज में शिरकत करने वाली हर स्त्री इसे पहन कर खास महसूस कर रही है। इस बारे में बता रही हैं फैशन डिजाइनर पल्लवी मोहन।

loksabha election banner

अलहदा सिलुएट्स

कॉकटेल साडियों की बढती लोकप्रियता की सबसे प्रमुख वजह है इनके अत्याधुनिक सिलुएट्स। ज्यादातर स्त्रियां कंटेंपरेरी सिलुएट्स वाली साडियों को पसंद कर रही हैं। लहंगा, गाउन और धोती स्टाइल की प्री-स्टिच्ड कॉकटेल साडियां इस सीजन ट्रेंड में हैं। इनमें थ्री-डी एंब्रॉयडरी जैसे आधुनिक वर्क नजर आ रहे हैं। इन्हें पेटीकोट की जगह टाइट्स और जींस के साथ कंबाइन किया जा रहा है। इनकी ड्रेपिंग में भी नित नए प्रयोग नजर आ रहे हैं।

ब्लाउज का भी हुआ मेकओवर

कॉकटेल साडियों में आए बदलावों के अलावा इनके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज भी काफी बदले हैं। क्रॉप्ड टॉप, पेपलम टॉप और जैकेट से प्रेरित ब्लाउज इस सीजन के हॉट ट्रेंड्स में शुमार हैं। इनके साथ ही हॉल्टरनेक, बैकलेस आदि स्टाइल्स वाले ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी कॉकटेल साडियों के साथ अच्छा लगता है।

एक्सेसरीज का चयन

इवनिंग लुक क्रिएट करने में एक्सेसरीज की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। एनवलप पर्स, बॉक्स क्लच और बटुआ पर्स कॉकटेल साडियों के साथ गजब ढाते हैं। ज्यूलरी की बात करें तो इन साडियों के साथ इयर कफ, स्टोन रिंग्स, बोल्ड नेकलेसेज, स्टेटमेंट ब्रोच आदि अच्छे लगते हैं। पीप टोज, शिमरी स्ट्रैपी सैंडल्स, स्टिल टोज, पंप्स या स्लिंग बैक हील्स जैसे फुटवेयर्स के साथ टीम करें।

खास कॉम्बिनेशंस

वेस्टर्न लुक

बरगंडी कलर की प्री-स्टिच्ड सिल्क शिफॉन साडी और हॉल्टर नेक ब्लाउज

ट्रडिशनल लुक

गोल्ड और रेड कलर्स के कॉम्बिनेशन वाली सिल्क-कॉटन चंदेरी साडी और स्वीहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज

रॉयल लुक

पिस्ता और रॉयल ब्ल्यू कलर्स के कॉम्बिनेशन वाली सिल्क जॉर्जट साडी और क्रॉप्ड जैकेट स्टाइल वाला ब्लाउज

बोहेमियन लुक

जॉर्जट व ट्यूल फैब्रिक्स से बनी लेस डिटेलिंग वाली साडी और फ्रिंज डिटेलिंग वाला ब्लाउज

क्या करें - एकसाथ कई एक्सेसरीज न पहनें। अपने लुक में कम से कम लेकिन प्रभावी एलिमेंट्स रखें।

- स्टेटमेंट ज्यूलरी का चुनाव करें।

- रंगों का रचनात्मक इस्तेमाल करें।

- मिक्स एंड मैच करना भी अच्छा आइडिया है।

- अपने फिजीक को सूट करती हुई साडी की ड्रेपिंग चुनें।

क्या न करें

- अपने लुक में बहुत ज्यादा ब्लिंग न रखें।

- ओवर या अंडर साइज्ड ब्लाउज पहनने से बचें।

- ऐसे फुटवेयर्स का चयन न करें जिन्हें पहनने में आप कंफर्टेबल न हों।

- अगर तैयार होने के लिए समय कम हो तो कोई नया प्रयोग न करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.