Move to Jagran APP

Rajasthan: निशक्तजनों को सशक्त बनाना पहला मानवीय कर्तव्यः कलराज मिश्र

Rajasthan Governor Kalraj Mishra. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दिव्यांगों में विलक्षण प्रतिभा होती है। वे अपनी अंदर की अनन्त शक्ति को केंद्रित करके कार्य करते हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 05:16 PM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 05:16 PM (IST)
Rajasthan: निशक्तजनों को सशक्त बनाना पहला मानवीय कर्तव्यः कलराज मिश्र
Rajasthan: निशक्तजनों को सशक्त बनाना पहला मानवीय कर्तव्यः कलराज मिश्र

अजमेर, जेएनएन। Rajasthan Governor Kalraj Mishra, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दिव्यांगों में विलक्षण प्रतिभाएं होती हैं। इन्हें सशक्त बनाना हमारा पहला मानवीय कर्तव्य है। राज्यपाल ने यह बात शनिवार को ब्यावर में स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कही। समारोह राजसमंद सांसद दीया कुमारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रिसेंस दीया कुमारी फाउंडेशन और महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। समारोह में 25 दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया।

loksabha election banner

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दिव्यांगों में विलक्षण प्रतिभा होती है। वे अपनी अंदर की अनन्त शक्ति को केंद्रित करके कार्य करते हैं। इससे उनकी कार्यक्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हो जाती है। दिव्यांगों को विकलांग कहना हीनता का भाव पैदा करता है। दिव्यांग शब्द के प्रयोग से व्यक्ति से अपनतत्व का बोध होता है।

उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति में लीन सूरदास ने अपनी प्रतिभा के बल पर नया मुकाम प्राप्त किया। वर्तमान में दिव्यांग अपनी योग्यता के बूते उच्च पदों पर पदस्थापित हैं। समाज का यह कर्तव्य है कि दिव्यांगों की कमजोरियों को दूर करने के लिए स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें। इस प्रकार उनकी प्रतिभा का उपयोग देश को आगे बढ़ाने में किया जा सकेगा। उनकी प्रतिभाओं को अवसर मिलने से वे नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं।

मिश्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देवरिया क्षेत्र में गरीबी तथा अन्य कारणों से काफी संख्या में दिव्यांग थे। उनके उपचार के लिए कई बार शिविर लगाए गए। इससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आया। दिव्यांगों की सेवा भगवत सेवा है। इस प्रकार के कार्य करके हमे गौरव का अनुभव होना चाहिए।

समारोह में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग कमजोर है तो उसकी मदद करके बराबरी पर लाना पुण्य कार्य है। दिव्यांगों को सुविधाएं एवं अधिकार दिलाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। इन्हें दया के स्थान पर स्नेह और सम्मान की आवश्यकता है।

ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने भी समारोह को संबोधित किया। ब्यावर नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में राज्यपाल द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं कर्तव्यों का वाचन करवाया गया। स्थानीय लोक कलाकारों ने हापू चौहान के दल ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रगतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजिक कार्यकर्ता, दिव्यांगजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हेलीपैड पर की अगवानी

इससे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के सीमेंट हेलीपैड पर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। उनकी अगवानी में पुलिस महानिरीक्षक संजीब नार्जरी, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, ब्यावर के उपखंड अधिकारी जसमीत सिंह संधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरालाल मीणा सहित सीमेंट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.