Move to Jagran APP

Coronavirus: राजस्थान में दस और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक कुल संख्या हुई 69

Coronavirus राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 69 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 01:56 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 08:27 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में दस और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक कुल संख्या हुई 69
Coronavirus: राजस्थान में दस और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक कुल संख्या हुई 69

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: राजस्थान में सोमवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक भीलवाड़ा और दो जयपुर में व सात ईरान से एयर लिफ्ट कर जोधपुर लाए गए लोग शामिल है। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 हो गई। प्रदेश में अब तक 4,837 सैंपल लिए गए। इनमें से 62 पॉजिटिव पाए गए और 4322 नेगेटिव मिले हैं। 453 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ईरान से आए लोग इसमें शामिल नहीं हैं। ईरान से एयर लिफ्ट करके अब तक सेना के जैसलमेर और जोधपुर आइसोलेशन वार्ड में 1036 लोगों को लाया जा चुका है।

loksabha election banner

राज्य में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 26 पॉजिटिव केस भीलवाड़ा में मिले हैं। सोमवार को एक एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिला, यह भी उसी बांगड़ अस्पताल में भर्ती थी, जहां अब तक 18 मेडिकल स्टाफ के पॉजिटिव मिला हैं। दरअसल, करीब दो सप्ताह पहले इस अस्पताल के एक चिकित्सक के सऊदी अरब से कुछ रिश्तेदार आए थे। उनके जाने के बाद उसे कोरोना हो गया। चिकित्सक ने इस दौरान कई लोगों का इलाज किया और साथी मेडिकल स्टाफ के संपर्क में भी आया। इस कारण यहां अब तक प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

सोमवार को जयपुर में तीन दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की मां और बेटे के कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया। दोनों को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। प्रदेश के जयपुर में 10, झुंझुनूं में सात, जोधपुर में 13 (इनमें ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए सात और छह स्थानीय शामिल है) ,प्रतापगढ़ में दो, डूंगरपुर में दो, अजमेर में चार, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक पॉजिटिव शामिल है। भीलवाड़ा में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। ये दोनों कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही किडनी, बीपी और डायबीटीज के मरीज थे 

पांच  पॉजिटिव हुए कोरोना फ्री

जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज अब कोरोना फ्री हो गए हैं। इनमें से दो मरीजों को निमोनिया था, लेकिन फिर बेहतर इलाज से इन्हें कोरोना फ्री कर दिया गया। ये मरीज दस दिन में ठीक हुए है ।

चार शहरों में कर्फ्यू जारी

प्रदेश का कोरोना जोन बने भीलवाड़ा में पिछले 11 दिन से कर्फ्यू लगातार जारी है। वहीं, झुंझुनूं के आधे शहर में पिछले 10 दिन, जयपुर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में तीन दिन व अजमेर के कुछ क्षेत्र में भी तीन दिन से कर्फ्यू लगातार जारी है। इन क्षेत्रों में आवश्यक सामान सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को घरों के बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। प्रदेश के अन्य जिलों में लॉकडाउन सोमवार को भी जारी रहा।

एप के जरिए क्वारंटाइन लोगों पर निगरानी

प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पीड़ित भीलवाड़ा में मिले हैं। यहां संख्या 26 पहुंच गई है। यहां 10 दिन में छह हजार मेडिकल टीमों ने 24 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की है। घर में क्वारंटाइन 6445 लोगों की एप के जरिए निगरानी रखी जा रही है। सभी लोगों के मोबाइल में एप है। इस पर संबंधित व्यक्ति प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक अपनी स्थिति अपडेट करता है। क्वारंटाइन व्यक्ति या उसके घर का कोई भी सदस्य बाहर निकलता है तो तुरंत कंट्रोल रूम में अलर्ट आ जाता है।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि विभाग की 26,793 टीमों ने दो करोड़ 92 लाख 41 हजार सदस्यों की स्क्रीनिंग की है। इसके अलावा ओपीडी में 27 लाख 8745 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 194 लोग अभी आइसोलेशन में भर्ती है। प्रदेश में 64,796 क्वारंटाइन बेड तैयार किए गए हैं।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.