कामधंधा छोड़ दिन-रात मोबाइल चलाता था युवक, हुआ मानसिक रोगी, पहचानने और बोलने की क्षमता भी गई
युवक के चाचा अरबाज ने बताया कि 20 वर्षीय अकरम गांव में ही बिजली की मोटर वाइडिंग का काम करता था। करीब दो माह से वह दिन-रात मोबाइल पर समय बिताने लगा था। उसको मोबाइल की ऐसी लत लगी कि उसने कामधंधा छोड़ दिया ।